बरेली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रोजेक्ट नाथ नगरी कॉरिडोर के भूमि पूजन से शहर के प्राचीन बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर को नया स्वरूप मिलने जा रहा है। कार्यक्रम में मंत्रोच्चार और हवन-यज्ञ के साथ बाबा त्रिवटीनाथ का जलाभिषेक किया गया। इस दौरान वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार मुख्य अतिथि रहे। वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार, मंदिर अध्यक्ष सुभाष मेहरा और मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल समेत कई श्रद्धालु मौजूद रहे।
मीडिया प्रभारी संजीव औतार अग्रवाल ने परियोजना की जानकारी देते हुए बताया कि श्रीराम कथा स्थल पर टिन शेड बनेगा। शौचालय ब्लॉक और फूल-सामग्री की दुकानें भी बनाई जाएंगी। मंदिर परिसर में फसाड लाइटिंग की जाएगी। लेजर शो के जरिए भगवान शंकर की वैदिक कथाओं का प्रदर्शन होगा।
बरेली के धार्मिक पयर्टन को मिलेगी नई पहचान
वहीं, पर्यटन विभाग और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। भूमि पूजन के बाद आरती और प्रसाद वितरण किया गया। श्रद्धालुओं का कहना है कि कॉरिडोर बनने से मंदिर का विकास होगा। इससे बरेली के धार्मिक पर्यटन को नई पहचान मिलेगी।