देश-दुनिया, राजनीति

बंगाल MBBS स्टूडेंट गैंगरेप केस: तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार; पीड़ित का दोस्त भी हिरासत में

बंगाल MBBS स्टूडेंट गैंगरेप केस: तीन आरोपी गिरफ्तार, दो फरार; पीड़ित का दोस्त भी हिरासत में

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल स्टूडेंट से गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, दो आरोपी अभी भी फरार हैं। घटना 10 अक्टूबर की रात 8-9 बजे के बीच हुई थी। पीड़ित अपने दोस्त के साथ डिनर के लिए निकली थी। इसी दौरान तीन युवकों ने उसका गैंगरेप किया था।

घटना कोलकाता से 170 किमी दूर दुर्गापुर के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज के ठीक सामने हुई थी। पीड़िता ओडिशा की रहने वाली है। यहां रहकर MBBS की पढ़ाई कर रही है। वह सेकेंड ईयर की स्टूडेंट है। पीड़िता का निजी अस्पताल में इलाज जारी है।

पीड़िता का दोस्‍त भी हिरासत में

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता दोस्त के साथ डिनर के लिए निकली थी। कैंपस गेट पर तीन युवक खडे़ थे। उन्होंने पीड़ित का मोबाइल छीना, फिर बाल पकड़कर कैंपस गेट के सामने जंगल में घसीटकर ले गए। इस दौरान पीड़ित का दोस्त भाग गया और पुलिस को खबर दी।

डिप्टी मजिस्ट्रेट और एसडीओ दुर्गापुर रंजना रॉय ने पीड़िता से मुलाकात की। उन्होंने कहा, छात्रा की हालत स्थिर है। उसकी मां उसके साथ हैं। पीड़ित के माता-पिता ने इस घटना में लड़की के दोस्त और उसके साथियों के शामिल होने का आरोप लगाया है। पीड़ित के दोस्त को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है।

छात्रा ने पुलिस को बताई आपबीती

पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में कहा, जब तीन लोगों ने मेरा रास्ता रोका, तो मेरा दोस्त मुझे अकेला छोड़कर भाग गया। फिर आरोपियों ने मेरा फोन छीन लिया और जंगल में ले गए। यहां तीनों ने दुष्‍कर्म किया। आरोपियों ने घटना के बारे में किसी को बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी भी दी, फिर मेरा मोबाइल वापस करने के लिए पैसे भी मांगे।

पुलिस बोली- CCTV फुटेज निकाली जा रही

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी की फुटेज निकाली जा रही है। मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों से भी पूछताछ हो रही है। 11 अक्टूबर को पीड़ित के माता-पिता ने दुर्गापुर न्यू टाउनशिप थाने में केस दर्ज कराया है।

छात्रा के पिता ने कहा कि मैंने सुना था कि कॉलेज अच्छा है, इसलिए अपनी बेटी को यहां मेडिकल की पढ़ाई के लिए भेजा था। कभी नहीं सोचा था कि उसके साथ ऐसा कुछ होगा। यहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है।

NCW की टीम पहुंचेगी दुर्गापुर

वहीं, राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की टीम आज दुर्गापुर पहुंचेगी। भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को बलात्कारियों और अपराधियों के लिए सुरक्षित ठिकाना बना दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *