Border 2: बॉर्डर 2 को लेकर काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. 16 दिसंबर यानी आज फिल्म की पहली झलक फैंस देख पाएंगे. टीजर रिलीज से पहले फिल्म की टीम भगवान के दर्शन करने पहुंची. फिल्म की टीम के कुछ लोग मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन करने पहुंचे. सोशल मीडिया पर इस दौरान की तस्वीरें वायरल हैं. एक्टर अहान शेट्टी भी इस दौरान नजर आए. अहान व्हाइट कुर्ते और जींस में दिखें.

फिल्म के मेकर भूषण कुमार भी इस दौरान साथ दिखे. वो ग्रीन कलर के स्वेटर में नजर आए. टीम ने एक साथ भगवान के दर्शन किए और पैपराजी को पोज भी दिए. बता दें कि बॉर्डर 2 थिएटर्स में 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में हैं. सनी देओल के अलावा फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म से सारे मेल लीड एक्टर्स के पोस्टर भी सामने आ चुके हैं.
