उत्तर प्रदेश, राजनीति

मौलाना तौकीर रजा के दो और करीबियों पर एक्‍शन, BDA की प्रवर्तन टीम ने सील की 10 करोड़ की संपत्ति

मौलाना तौकीर रजा के दो और करीबियों पर एक्‍शन, BDA की प्रवर्तन टीम ने सील की 10 करोड़ की संपत्ति

बरेली: बरेली डेवलपमेंट अथॉरिटी (BDA) की प्रवर्तन टीम ने गुरुवार को इज्जतनगर थाना क्षेत्र के फरीदापुर चौधरी में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने मौलाना तौकीर रजा के करीबी मुमताज अहमद के 3000 वर्ग मीटर में बने एसबी गार्डन मैरिज हॉल को सील कर दिया। तस्लीम नाम के व्यक्ति के 2000 वर्ग मीटर में बने जिम को भी सील किया गया। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल और मजिस्ट्रेट मौके पर मौजूद रहे।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, मुमताज अहमद तौकीर रजा के बेहद करीबी माने जाते हैं। बरेली बवाल के दौरान भीड़ जुटाने में उसकी भूमिका सामने आई थी। पुलिस को मिले वीडियो फुटेज में मुमताज कई बार दिखाई दिया है। जांच में सामने आया कि उसने फरीदापुर चौधरी में 3000 वर्ग मीटर में मैरिज लॉन बनवाया था, जिसका नक्शा बीडीए से पास नहीं कराया गया था। इसी आधार पर उसकी संपत्ति सील कर दी गई।

तस्लीम के जिम पर भी बीडीए की कार्रवाई

फरीदापुर चौधरी में ही तस्लीम नामक व्यक्ति का जिम बना हुआ है। बताया गया कि तस्लीम की भी बरेली हिंसा में सक्रिय भूमिका रही थी। उसका जिम करीब 2000 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है। उसकी अनुमानित कीमत पांच करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। बीडीए टीम ने इसे भी अवैध निर्माण मानते हुए सील कर दिया। कार्रवाई के समय तस्लीम या उसके किसी कर्मचारी की मौजूदगी नहीं थी।

बरेली डेवलपमेंट अथॉरिटी के इंजीनियर अजीत कुमार ने बताया कि गुरुवार को प्रवर्तन दल की टीम ने फरीदापुर चौधरी में बने मुमताज अहमद के एसब गार्डन मैरिज लॉन और तस्लीम के जिम को सील किया है। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई जिला प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में की गई। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *