एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग से उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इनमें वह लेह-लद्दाख में एक दम फिट नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में सलमान जवानों और फैंस के साथ पोज देते दिखे। यह तस्वीरें फिल्म के लेह-लद्दाख शेड्यूल के दौरान की बताई जा रही हैं।
बता दें कि हाल ही में फिल्म में उनका पहला लुक जारी हुआ था, जिसमें वह दमदार अंदाज में नजर आए। सलमान खान ने खुद यह तस्वीर अपना ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इस फोटो में वे आर्मी की वर्दी में, सिर से खून टपकता हुआ, घनी मूंछों के साथ देशभक्ति के रंग में दिखे।
गलवान घाटी मामले पर बन रही फिल्म
बता दें, फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़प पर आधारित है। जो बिना एक भी गोली चलाए लड़ी गई थी। ये जंग 15,000 फीट की ऊंचाई पर लड़ी गई थी। इस फिल्म को सलमान खान फिल्म्स प्रोड्यूस और अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं।
फिल्म में सलमान के अपोजिट अभिनेत्री चित्रागंदा सिंह नजर आएंगी। साथ ही फिल्म में कई नए चेहरे भी दिखेंगे। फिल्म में सलमान कर्नल बी.संतोष बाबू की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का म्यूजिक हिमेश रेशमिया देंगे।