उत्तर प्रदेश, राजनीति

महाकुंभ मेले में हटाई गई बैरिकेडिंग, अब संगम तक जाने के लिए चलना पड़ेगा सिर्फ इतना पैदल

महाकुंभ मेले में हटाई गई बैरिकेडिंग, अब संगम तक जाने के लिए चलना पड़ेगा सिर्फ इतना पैदल

प्रयागराज: संगम नगरी में आयोजित महाकुंभ का गुरुवार (6 फरवरी) को 25वां दिन है। आज सुबह 10 बजे तक 48.70 लाख लोगों ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 40 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। मेले में आज पास वाली गाड़ी और बाइक को एंट्री दी जा रही है। गाड़ियों को मेले से ठीक पहले वाली पार्किंग में खड़ा करवाया जा रहा है।

उदाहरण के लिए जो व्यक्ति लखनऊ साइड से आ रहे हैं, वह सिविल लाइंस और सीएमपी तक अपने वाहन से आ-जा रहे हैं। गाड़ी पार्क कर संगम घाट तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को करीब तीन किलोमीटर पैदल चलना होगा। मेले के अंदर बैरिकेडिंग हटा दी गई हैं। भीड़ अब एक से ज्यादा रास्तों से अलग-अलग घाटों तक पहुंच रही है।संगम से अखाड़ा मार्ग और अखाड़ा से संगम की तरफ आने-जाने के लिए 2-2 पांटून पुल खोले गए हैं।

आज संगम में डुबकी लगाएंगे कई वीवीआईपी

आज संगम में डुबकी लगाने के लिए कई VVIP महाकुंभ आ रहे हैं। हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी अपने परिवार और प्रतिनिधिमंडल के साथ संगम में स्नान करेंगे। इसके अलावा, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेना रेड्डी नल्लू, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले, बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद, राज्यसभा सांसद अरुण सिंह समेत ओडिशा, झारखंड और मध्य प्रदेश के मंत्री और कई अन्य भी संगम में डुबकी और गंगा पूजन के लिए आ रहे हैं।

न्‍यायिक आयोग ने लोगों से मांगी भगदड़ की जानकारी

वहीं, मौनी अमावस्या की रात (28 जनवरी) संगम पर मची भगदड़ की जांच कर रहे न्यायिक आयोग ने लोगों से जानकारी मांगी है। लोग अपनी जानकारी और शपथ पत्र 10 दिन के अंदर न्यायिक आयोग के लखनऊ में जनपथ मार्केट स्थित सचिवालय के कमरा नंबर 108, ई-मेल mahakumbhcommission@gmail.com और फोन नंबर 0522-2613568 पर दे सकते हैं। बता दें कि महाकुंभ भगदड़ की जांच के लिए 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम बनाई गई है। टीम ने घटना वाली जगह का मौका मुआयना भी किया था।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *