उत्तर प्रदेश, राजनीति

बरेली SSP ने किए 20 दारोगाओं के तबादले, एक चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

बरेली SSP ने किए 20 दारोगाओं के तबादले, एक चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

बरेली: शहर की कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अनुराग आर्य ने शुक्रवार देर रात पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया। शहर और देहात के कई थानों में तैनात 20 दरोगाओं को इधर से उधर किया गया। कुछ प्रमुख चौकियों के प्रभारियों को हटाकर नई तैनाती दी गई है, वहीं लापरवाही बरतने पर एक चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर भी कर दिया गया है।

ट्रांसफर लिस्‍ट में सबसे पहले रोहित तोमर का नाम है, जिन्हें थाना कैंट से हटाकर नकटिया चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। मनीष भारद्वाज को इज्जतनगर से हटाकर रूहेलखंड चौकी भेजा गया है। रामगंगा चौकी में तैनात विनय बहादुर अब सेटेलाइट चौकी की कमान संभालेंगे, जबकि गौरव कुमार अत्री को सेटेलाइट से हटाकर स्टेशन रोड चौकी भेजा गया है। स्टेशन रोड चौकी के प्रभारी विक्रांत आर्य को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

इसी क्रम में, होराम सिंह को सुभाष नगर से हटाकर रामगंगा चौकी, पवन कुमार को रिसाला से हटाकर थाना कैंट और कोमल कुंडू को कैंट से रिसाला चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सरदार नगर में तैनात विकास यादव को अहलादपुर भेजा गया है, और अहलादपुर के प्रभारी संजय सिंह को अब इज्जतनगर थाना भेजा गया है। सरदार नगर चौकी की जिम्मेदारी अब धर्मेंद्र सिंह संभालेंगे, जो पहले जिला अस्पताल चौकी में थे।

महिला दरोगाओं को भी दी नई तैनाती

रुचि सोलंकी को कोतवाली से हटाकर जिला अस्पताल चौकी का प्रभार दिया गया है। आंवला थाने में तैनात पूजा गोस्वामी को नवाबपुर चौकी और लक्ष्मी नारायण सिंह को फतेहगंज पूर्वी थाने से हटाकर कस्बा फतेहगंज पूर्वी चौकी भेजा गया है। प्रेमनगर थाने में तैनात वीरेश भारद्वाज को अब सद्भावना बानखाना चौकी भेजा गया है।

अलीगंज थाने की दरोगा प्रियंका को कोतवाली भेजा गया है। ICCC और ट्रैफिक हेल्पलाइन में शिफ्ट प्रभारी पिंटू कुमार को फरीदपुर थाना भेजा गया है। धर्मवीर सिंह को ICCC से हटाकर बहेड़ी थाने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं बहेड़ी से हटाकर मयंक को ICCC और ट्रैफिक हेल्पलाइन में तैनात किया गया है। फरीदपुर थाने में तैनात शालू पंवार को भी ICCC भेजा गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *