बरेली: बरेली पुलिस की कार्यक्षमता में सोमवार को बड़ा इजाफा हुआ है। यूपी-112 आपातकालीन सेवा को 12 नई एडवांस एसयूवी मिली हैं। इनमें स्कॉर्पियो और इनोवा क्रिस्टा जैसी हाईस्पीड वाहन शामिल हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने सोमवार को पुलिस लाइन में इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर सेवा में शामिल किया।
पहले पुलिस के पास सूमो और बोलेरो जैसी गाड़ियां थीं। ये अपराधियों की लग्जरी और मॉडिफाइड गाड़ियों की तुलना में धीमी पड़ जाती थीं। इस कारण कई बार अपराधी भागने में सफल हो जाते थे। नई हाईटेक एसयूवी से पुलिस की प्रतिक्रिया समय कम होगा। अपराध नियंत्रण की क्षमता बढ़ेगी और जनता को त्वरित सहायता मिल सकेगी।
कार्यक्रम में एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र, एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। सीओ प्रथम आशुतोष शिवम, सीओ द्वितीय अजय कुमार और सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव भी कार्यक्रम में शामिल हुए।