उत्तर प्रदेश, राजनीति

Bareilly News: ‘उदयपुर फाइल्स’ से फैल सकता है सांप्रदायिक तनाव, मौलाना शहाबुद्दीन ने की ये मांग

Bareilly News: 'उदयपुर फाइल्स' से फैल सकता है सांप्रदायिक तनाव, मौलाना शहाबुद्दीन ने की ये मांग

Bareilly News: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के लिए पत्र लिखा है। मौलाना ने आशंका जताई है कि उदयपुर की घटना पर बनाई गई फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ के रिलीज होने से मुस्लिम समुदाय के लोगों की भावनाएं भड़क सकती हैं। इससे सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है। शहाबुद्दीन रजवी ने बताया कि राजस्थान के उदयपुर में साल 2022 में हुई इस घटना की मुसलमानों ने निंदा की थी। हम आज भी उस घटना की निंदा करते हैं। उसी घटना के संबंध में उदयपुर फाइल्स फिल्म बनाई गई है, जो 11 जुलाई 2025 को रिलीज की जाएगी। उसका ट्रेलर बीते दिनों में जारी कर दिया गया है।

फिल्म में आपत्तिजनक सीनमौलाना

मौलाना ने आरोप लगाया कि फिल्म के ट्रेलर में आपत्तिजनक सीन दर्शाए गए हैं। मुसलमानों को आतंकवादी की शक्ल में पेश किया गया है। धार्मिक भावनाएं भड़काई गईं हैं। भाजपा की पूर्व नेता नुपूर शर्मा का विवादित बयान भी दर्शाया गया है। रजवी ने बताया कि मुसलमान भूखा रह सकता है। प्यासा रह सकता है, बेरोजगार रह सकता है। मगर अपने प्यारे नबी पैगंबर-ए-इस्लाम की शान में छोटी से छोटी भी गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं कर सकता। देश के करोड़ों हिंदू भी पैगंबर ए इस्लाम का सम्मान करते हैं। इस फिल्म के रिलीज होने पर पूरे देश में तनाव फैलने और टकराव होने की संभावना है। इसलिए इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *