Bareilly News: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने बीजेपी नेता संगीत सोम के बयान की निंदा की। मौलाना ने कहा कि 1947 में जिन मुसलमानों ने पाकिस्तान जाने या बनाने की गलती की थी, आज के मुसलमान वैसी गलती नहीं कर सकते। आज के मुसलमान समझदार और जागरूक हैं। इसलिए भारत में न कोई दूसरा पाकिस्तान और न कोई दूसरा बांग्लादेश बन सकता है।
समाज को तोड़ने वाली बातें कर रहे संगीत सोम
मौलाना ने कहा कि संगीत सोम ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों की बात करते हुए कहा कि वह पाकिस्तान बन जाएंगे। उनका बयान सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वाला है। मुसलमान जिस तरह से आजादी के दौर से लेकर अब तक दूसरे समुदायों और भारत सरकार के साथ खड़ा रहा है, उसी तरह भविष्य में भी खड़ा रहेगा। इसके विपरीत भाजपा नेता संगीत सोम समाज को तोड़ने वाली बातें कर रहे हैं।
मौलाना ने कहा कि जिन जिलों में मुस्लिम आबादी बढ़ने का हवाला दिया जा रहा है, वह सिर्फ वोट बैंक साधने और मुसलमानों को निशाना बनाने की राजनीति है। उन्होंने कहा कि मैं संगीत सोम से पूछना चाहता हूं कि उन्हें ज्यादा बच्चे पैदा करने से किसने रोका है? किस मुस्लिम संगठन ने या किस मुसलमान ने उनसे कहा कि आप बच्चे पैदा मत कीजिए? बच्चा होना या न होना खुदा की नेमतों में से एक बड़ी नेमत है। इसका दर्द उन मां-बाप से पूछिए जिनकी कोई औलाद नहीं होती और जो दर-दर भटक कर लाखों रुपये डॉक्टरों पर खर्च कर देते हैं।