Bareilly News: बरेली जिले में अलग-अलग स्थानों पर ड्रोन देखे जाने और इसे लेकर तमाम तरह की अफवाहों पर डीजीपी कार्यालय ने स्थिति स्पष्ट की है। एडीजी कानून व्यवस्था ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को इस संबंध में पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि ड्रोन कोई खतरा नहीं है। इसको लेकर फैल रहीं अफवाहें कोरी हैं। दरअसल, उत्तर प्रदेश भूस्थानिक निदेशालय, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की ओर से प्रदेश के विभिन्न जिलों में ड्रोन के जरिए सर्वे हो रहा है।
डीजीपी मुख्यालय से पत्र मिलने के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने सभी एएसपी, सीओ और थानाध्यक्षों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। निजी कंपनियों के जरिए ड्रोन के माध्यम से नदियों, अमृत योजना और नक्शा परियोजना के तहत सर्वे कराया जा रहा है। एसएसपी ने निर्देश दिए हैं कि इसको लेकर जनमानस के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करें ताकि ड्रोन को लेकर कोई भ्रम की स्थिति पैदा न हो और राष्ट्रीय परियोजनाओं के लिए सर्वे का काम बिना किसी व्यवधान के पूरा किया जा सके। एसएसपी ने सर्वे में लगी सरकारी और निजी संस्थाओं को सुरक्षा और सहयोग देने के निर्देश भी दिए हैं।