Bareilly News: बरेली में गणेश मूर्ति विसर्जन यात्रा के चलते मंगलवार को यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा। रामगंगा नदी पर मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। इस दौरान बदायूं मार्ग पर श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रहेगी। इसको देखते हुए यातायात पुलिस ने डायवर्जन लागू किया है, जो मंगलवार को सुबह चार बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगा। पुराने रोडवेज बस अड्डे से बसों का संचालन नहीं किया जाएगा। सभी रोडवेज बसें सेटेलाइट से चलेंगी।
यातायात पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है। शहरवासियों से अपील की गई है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा शोभायात्राओं के रूप में रामगंगा घाट पर जाकर मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा। असुविधा से बचने के लिए बदायूं मार्ग की तरफ न जाकर वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
यह रहेगा डायवर्जन
-
-झुमका तिराहा रोड नंबर-1 परसाखेड़ा, विलवा अंडरपास, विलयधाम अंडरपास, लालपुर गांव कट, नवदिया झादा, इनवर्टिस तिराहा, ट्रांसपोर्ट नगर गेट, बुखारा मोड, रामगंगा तिराहा से सभी प्रकार के भारी वाहन शहर क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेंगे।
-
-दिल्ली, रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिनको बरेली आना है, वह झुमका तिराहा, परसाखेडा रोड नं0 01, 02, 03, 04 से परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में आ सकेंगे तथा विलवा, विलयधाम, नवदिया झादा से इनवर्टिस तिराहे से ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेंगे।
-
-दिल्ली, नैनीताल रोड, पीलीभीत रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिनको लखनऊ जाना है, झुमका तिराहे से विलवा, विलयधाम, बड़ा बाईपास से फरीदपुर होकर जा सकेंगे। जिन भारी वाहनों को लखनऊ से दिल्ली जाना है वह इसी मार्ग से जा सकेंगे।
-
-दिल्ली, रामपुर, नैनीताल रोड, पीलीभीत रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिनको बदायूं जाना है। वह झुमका तिराहे से बड़ा बाईपास से विलवा, विलयधाम, फतेहगंज पूर्वी से नवादा मोड़ से दातागंज, देवचरा होकर जा सकेंगे। इसी प्रकार बदायूं की तरफ से बरेली की तरफ आने वाले भारी वाहन जिनको दिल्ली, रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत लखनऊ की तरफ जाना है वह देवचरा से दातागंज, फतेहगंजपूर्वी से बड़ा बाईपास से जा सकेंगे।
-
-दिल्ली, रामपुर, नैनीताल रोड, पीलीभीत रोड की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें जिनको बदायूं जाना है वह विलवा, विलयधाम, इनवर्टिस तिराहा, फतेहगंजपूर्वी से दातागंज होकर जा सकेंगी व इसी मार्ग से वापस जाएंगी।
-
-दिल्ली, रामपुर, नैनीताल रोड, पीलीभीत रोड से आने वाली रोडवेज बसें झुमका, मिनी बाईपास से इज्जतनगर तिराहा से डेलापीर से 100 फुटा पूर्वी होकर पीलीभीत बाईपास से सेटेलाइट बस स्टैंड तक आएंगी। इसी मार्ग से वापस जाएंगी। बदायूं की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें जिनको बरेली आना है वह देवचरा चौराहे से दातागंज से फतेहगंज पूर्वी से फरीदपुर, इनवर्टिस तिराहा होकर सेटेलाइट बस स्टैंड तक आ सकेंगी।
-
-रामगंगा पर अत्यधिक भीड़ होने की स्थिति में हल्के चार पहिया वाहनों को भी रामगंगा की तरफ प्रतिबंधित किया जाएगा। बड़ा बाईपास व देवचरा से डायवर्ट किया जाएगा।