Bareilly News: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग का मामला सामने आने के बाद सीएम योगी ने अभिनेत्री के पिता जगदीश पाटनी से बात की है। सीएम योगी ने पाटनी परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। फायरिंग मामले में CM योगी ने घटना के जल्द खुलासे करने के भी निर्देश दिए हैं। दिशा पाटनी के पिता ने सीएम योगी से बात होने की पुष्टि की है। बता दें कि दिशा के घर पर गोल्डी बराड़ गैंग ने कई राउंड फायरिंग की थी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के चौपला चौराहे के पास का है। सीएम योगी से बात होने के बाद दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी का बयान भी सामने आया है।
क्या है पूरा मामला?
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर बदमाशों ने फायरिंग की थी। इस घटना को सुबह के 3.30 बजे के करीब अंजाम दिया गया था। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था। इस घटना के सामने आने के बाद दिशा पाटनी के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।