उत्तर प्रदेश, राजनीति, सोशल मीडिया

Bareilly: बरेली में इंटरनेट सस्पेंड, चार जिलों में हाई अलर्ट, ड्रोन से हो रही निगरानी

Bareilly: बरेली में इंटरनेट सस्पेंड, चार जिलों में हाई अलर्ट, ड्रोन से हो रही निगरानी

Bareilly News: बरेली मंडल के चार जिलों में कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं और संवेदनशील इलाकों में पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही ड्रोन के जरिये निगरानी की जा रही है. अधिकारियों ने जानकारी दी है कि गुरुवार दो अक्टूबर दोपहर 3 बजे से इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं हैं. यह पाबंदी शनिवार दोपहर तक जारी रहेगी. इससे पहले भी इंटरनेट 48 घंटे के लिए बंद किया गया था.

उधर, बरेली समेत अन्य जिलों में हाई अलर्ट संबंधी कदम पिछली 26 सितंबर को बरेली में पुलिस और भीड़ के बीच हुई हिंसक झड़पों के बाद उठाया गया है. गत शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कोतवाली क्षेत्र की एक मस्जिद के बाहर दो हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. इस दौरान हुए पथराव और लाठीचार्ज में कुछ पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गये थे. यह हिंसा इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां द्वारा ‘आई लव मुहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को रद्द किये जाने के बाद शुरू हुई.

इन जिलों में हाईअलर्ट

बरेली में हाल में हुई हिंसा के बाद दशहरे के त्यौहार के मद्देनजर बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं जिलों के लिए हाई अलर्ट जारी किया गया है. पुलिस अधिकारियों को भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों रामलीला, दुर्गा पूजा मेलों और रावण दहन कार्यक्रमों के दौरान सतर्क रहने के विशेष निर्देश दिए गए हैं. विजयादशमी और उससे जुड़े त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन कड़ी निगरानी रख रहा है. ने अधिकारियों को शरारती तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं और कर्तव्य में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट पर रखा गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *