Bareilly: बरेली में इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया गया है। शहर के हालात को देखते हुए शासन के निर्देश पर बृहस्पतिवार को दोपहर तीन बजे से इंटरनेट बंद किया गया था। शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक जुमे की नमाज संपन्न हुई। इसके बाद शनिवार को दोपहर करीब एक बजे इंटरनेट सेवा को बहाल कर दिया गया। इंटरनेट शुरू होने से लोगों के फोन पर मैसेज आने लगे, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। बता दें कि इंटरनेट सेवा बंद होने से कारोबार से लेकर सरकारी कामकाज भी प्रभावित हुआ था।
सरकारी काम–काज हुए थे प्रभावित
दो दिन इंटरनेट सेवा बंद होने से उद्यमी, व्यापारी, ग्राहक सभी परेशान हुए। सरकारी काम-काज भी प्रभावित रहा। शुक्रवार को कैश के लिए सुबह से ही एटीएम पर कतार लगी रही। इंटरनेट सेवा ठप होने से एक बार फिर फैक्टरियों में उत्पादन और तैयार माल का निर्यात प्रभावित रहा। इंटरनेट सेवा बंद होने से रोडवेज की ई-टिकटिंग मशीन (ईटीएम) भी ठप हो गई थी। इससे कई रूटों पर मैनुअल टिकट से काम चलाया गया।