उत्तर प्रदेश, राजनीति, सोशल मीडिया

Bareilly: संभलकर मनाएं नए साल का जश्न, हुड़दंग किया तो पुलिस…

Bareilly: संभलकर मनाएं नए साल का जश्न, हुड़दंग किया तो पुलिस...

Bareilly: शहर में नए साल का जश्न मनाने के नाम पर हुड़दंग या बदसलूकी करना आपको महंगा पड़ सकता है। जो भी नियमों को तोड़ते हुए नजर आएगा उसे हवालात में बंद कर दिया जाएगा। एसएसपी ने इस मामले में जिले के पुलिस अधिकारियों और थानेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने बुधवार रात सड़क पर ही रहने और चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा है कि किसी भी तरह का हुड़दंग या सड़क पर यातायात बाधित करके हंगामा करने वालों पर नजर रखी जाएगी। यातायात व्यवस्था बेहतर रखने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। लोगों को इसका पालन करके यातायात सुगम रखने में पुलिस का सहयोग करना चाहिए। सड़क या खुले सार्वजनिक स्थानों पर शराब पार्टी करना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

जिन स्थानों पर नव वर्ष के आयोजन होने हैं, वहां भी आयोजकों के लिए गाइड लाइन जारी की गई है। पुलिस प्रशासन उनका सहयोग करेगा लेकिन उन्हें भी यह ध्यान रखना होगा कि उनके परिसर में किसी तरह का हंगामा या अमर्यादित कृत्य न होने पाए। ऐसा हुआ तो पुलिस संबंधितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को बाध्य होगी। एसएसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या के लिए लोग 112 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। पुलिस कुछ ही मिनट में उनके पास पहुंच जाएगी। इसके साथ ही संबंधित थानेदारों व पुलिस अधिकारियों को कॉल या मेसेज के जरिये सूचना दी जा सकती है।

चेकिंग के लिए लगेंगे बैरियर

एसएसपी ने बताया कि नए साल में खुराफातियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सभी थाना क्षेत्र में इस लिहाज से चेक प्वाइंट चिह्नित कर बैरियर भी लगाए जाएंगे। सीमावर्ती उत्तराखंड राज्य की सीमा पर भी नाकाबंदी रहेगी और वाहनों व संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जाएगी। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि पुलिस चेकिंग के दौरान गति मापक व अल्कोहल मीटर से लैस रहेगी। तेज वाहन दौड़ाने व नशे में वाहन चलाने वालों पर खास नजर रखी जाएगी। मौके पर ही गति व नशे की स्थिति का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट लिखकर ऐसे लोगों को जेल भेजा जाएगा, वाहन भी सीज कराया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *