Bareilly: 26 सितंबर को हुए बवाल का साजिशकर्ता मौलाना तौकीर रजा जेल में बंद है। उसके करीबियों पर कार्रवाई भी जारी है। मौलाना तौकीर रजा के करीबी कॉलोनाइजर आरिफ पर प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। शनिवार सुबह बीडीए ने पीलीभीत बाईपास रोड और जगतपुर क्षेत्र में उसकी दो संपत्तियों पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू कर दी। शनिवार सुबह बीडीए की टीम अवैध निर्माण ढहाने पहुंची, इससे पहले बारादरी थाना पुलिस ने पूरे क्षेत्र को पहले ही चारों ओर से घेर लिया था।
बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. ए मनिकंडन ने बताया कि आरिफ ने जगतपुर में मार्केट और पीलीभीत बाईपास पर बने कपड़ों के शोरूम का निर्माण बिना नक्शा स्वीकृत कराए कराया था। पूरे परिसर में जिम, होमडेकोर सेंटर और कई दुकानों का संचालन चल रहा था। जांच में निर्माण अवैध पाए जाने के बाद बीडीए ने पहले 11 अक्टूबर को दोनों परिसरों को सील किया था। शनिवार को बीडीए ने 15 दुकानों और दो बड़े शोरूम पर बुलडोजर चलाना शुरू कर दिया। टीम ने परिसर के पिछले हिस्से से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की और जेसीबी की एक के बाद एक चोट से दीवारें गिरनी शुरू हो गईं।
Bareilly, Uttar Pradesh: Bareilly Development Authority Joint Secretary says, "Action is being taken against illegal encroachments and buildings. This involves Arif’s property, which includes 16 shops- 8 on the ground floor and 8 above. The Bareilly Development Authority is… pic.twitter.com/BFdPIQ0oTs
— IANS (@ians_india) November 22, 2025