उत्तर प्रदेश, राजनीति, सोशल मीडिया

Bareilly: जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट; पुलिस-PAC और RAF के 8500 जवान तैनात

Bareilly: जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट; पुलिस-PAC और RAF के 8500 जवान तैनात

Bareilly: जुमे की नमाज को देखते हुए बरेली जिले में फिर इंटरनेट सेवा शनिवार तक बंद कर दी गई है। पुलिस-प्रशासन की ओर से हाई अलर्ट भी जारी किया गया है। शहर में पुलिस-पीएसी और आरआरएफ के 8500 जवान तैनात किए गए हैं। इनमें करीब छह हजार की तैनाती शहर में है। ड्रोन से छतों को खंगाला जा रहा है। शहर को चार सुपर जोन और चार स्पेशल जोन में बांटा गया है। शहर में बीते शुक्रवार को हुए बवाल के बाद से शांति कायम है। हालांकि, पुलिस प्रशासन की कार्रवाई को लेकर आईएमसी कार्यकर्ता और जेल भेजे गए आरोपियों के पक्ष के लोग माहौल भड़काने की कोशिश में लगे हैं।

बवाल के दो दिन बाद इंटरनेट सेवा बहाल होने के साथ ही बड़े पैमाने पर आई विरोध प्रतिक्रिया से खुफिया अमले ने दोबारा से माहौल खराब होने की आशंका जताई है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि संवेदनशील क्षेत्रों व मिश्रित आबादी वाले इलाकों में सुरक्षा बढ़ाई गई है। अफवाह फैलाने की आशंका थी, इसलिए शासन स्तर से एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद की गई है। अभी तक जो भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया सेल को मिलीं हैं, इन पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। एहतियातन बरेली जोन के आठ अन्य जिलों से आई पुलिस फोर्स और पीएसी को यहां रोका गया है।

इतनी फोर्स रहेगी तैनात

  • – चार एसपी (जोन के दूसरे जिलों से आए आईपीएस अधिकारी)

  • – 19 एएसपी (बरेली में तैनात आईपीएस व वरिष्ठ पीपीएस अधिकारी)

  • – 29 सीओ

  • – 180 इंस्पेक्टर

  • – 550 दरोगा

  • – 4800 बरेली पुलिस के सिपाही व दीवान

  • – 2000 दूसरे जिलों से आए सिपाही व दीवान

  • – दस कंपनी पीएसी व आरआरएफ अनुमानित संख्या- 1200)

  • – 200 पुलिसकर्मी व खुफिया अमले के लोग सादे कपड़ों में भीड़ के बीच रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *