Bangladesh News: बांग्लादेश में दो महीने से चल रहे आरक्षण विरोधी छात्र आंदोलन के बाद शेख हसीना ने सोमवार (5 अगस्त) को प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद उन्होंने देश छोड़ दिया और ढाका से अगरतला के रास्ते भारत पहुंचीं। उनका C-130 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट शाम 6 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड हुआ। एयरबेस पर सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने उनसे करीब एक घंटे मुलाकात की। वे आज यहां से लंदन, फिनलैंड या किसी दूसरे देश जा सकती हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, सोमवार को हिंसा के दौरान बांग्लादेश की शेरपुर जेल पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया। इसके बाद 500 कैदी यहां से फरार हो गए। इससे पहले हसीना के देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने कहा, ‘हम अंतरिम सरकार बनाएंगे, देश को अब हम संभालेंगे। आंदोलन में जिन लोगों की हत्या की गई है, उन्हें इंसाफ दिलाया जाएगा।” इस बीच बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने जेल में बंद पूर्व PM और विपक्षी नेता खालिदा जिया को रिहा करने का आदेश दिया। उन्हें 2018 में भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में 17 साल कारावास की सजा सुनाई गई थी।
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के 8 सबसे बड़े अपडेट
- प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में दाखिल हुए। तोड़फोड़ और आगजनी की।
- राजधानी ढाका में 4 लाख लोग सड़कों पर उतर आए, जगह-जगह तोड़फोड़ की।
- पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में सोमवार को 6 लोग मारे गए। प्रदर्शनकारियों ने 2 हाईवे पर कब्जा किया। अब तक 300 लोगों की जान गई है। इनमें ज्यादातर छात्र हैं।
- इधर भारत में बॉर्डर सिक्योरिटरी फोर्स (BSF) ने पश्चिम बंगाल, मेघालय, त्रिपुरा, असम और मिजोरम से लगी भारत-बांग्लादेश सीमा पर अलर्ट बढ़ा दिया।
- बांग्लादेश की आर्मी ने देश की प्रमुख पार्टियों के नेताओं के साथ बैठक की। 18 सदस्यीय अंतरिम सरकार प्रस्तावित की गई।
- भारत ने बांग्लादेश जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी हैं। एयर इंडिया और इंडिगो ने भी ढाका जाने वाली सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं।
- विदेश मंत्री एस जयशंकर ने PM नरेंद्र मोदी से सोमवार शाम मुलाकात की और उन्हें अपडेट दिया। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी विदेश मंत्री से मुलाकात की।