उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया

Bangalore Stampede: पुलिस का बड़ा एक्शन, RCB अधिकारी समेत चार गिरफ्तार

Bangalore Stampede: पुलिस का बड़ा एक्शन, RCB अधिकारी समेत चार गिरफ्तार

Bangalore Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल 2025 में खिताबी जीत के बाद बेंगलुरु में भगदड़ मच गई. जीत का जश्न मनाने पहुंच फैंस इस बात से बेखबर थे कि उनके साथ क्या होने वाला है. इस हादसे को लेकर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. पुलिस ने आरसीबी के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. दावा किया जा रहा है कि निखिल मुंबई भागने की फिराक में थे.

बेंगलुरु में मची भगदड़ में 11 लोगों की जान चली गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें आरसीबी के मार्केटिंग हेड शामिल हैं. वहीं किरण कुमार और सुनील मैथ्यू को भी गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स में काम करते हैं. किरण सीनियर इवेंट मैनेजर हैं, जबकि सुनील मैथ्यू वाइस प्रेसिडेंट-बिजनेस अफेयर्स के पद पर हैं.

क्यों की गई आरसीबी के मार्केटिंग हेड की गिरफ्तारी

आरसीबी के मार्केटिंग हेड सोसले ने पुलिस की अनुमति के बिना विधानसभा से चिन्नास्वामी स्टेडियम तक विजय परेड की घोषणा की. पुलिस के इनकार के बावजूद पोस्ट को सोशल मीडिया से हटाया नहीं गया, जिससे हजारों प्रशंसक गुमराह हो गए. उन्होंने दावा किया कि गेट 9 और 10 के पास दोपहर 1 बजे मुफ्त टिकट बांटे जाएँगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिससे भीड़ जमा हो गई. एक अन्य पोस्ट में कहा गया कि स्टेडियम में प्रवेश दोपहर 3 बजे शुरू होगा, जिससे भ्रम और बढ़ गया. सभी घोषणाएँ RCB के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए की गईं, जिसकी देखरेख सोसले की टीम ने की.

कर्नाटक मुख्यमंत्री के आदेश के बाद एक्शन में पुलिस

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गुरुवार को आरसीबी, डीएनए और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के अधिकारियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे, साथ ही कई पुलिस अधिकारियों को निलंबित भी किया. इसमें बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद, अतिरिक्त आयुक्त (पश्चिम) विकास कुमार विकास, डीसीपी (मध्य) शेखर एच टेक्कन्नावर और कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन के अन्य निचले अधिकारी शामिल थे.

भागने की फिराक में था आरसीबी का मार्केटिंग हेड

दावा किया जा रहा है कि आरसीबी के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले भागने की फिराक में थे, लेकिन वे जैसे ही एयरपोर्ट पहुंचे, पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस निखिल से भगदड़ के मामले को लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में है कि भगदड़ के मामले में निखिल की भूमिका क्या थी और वे किस तरह से इससे कनेक्ट थे. अहम बात यह है कि अभी तक गिरफ्तारी के मामले पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम की तरफ से किसी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *