उत्तर प्रदेश, राजनीति

Bahraich Violence: पुलिस ने मामले में 26 और आरोपी किए गिरफ्तार, नकवी बोले- दंगाइयों की कुटाई जरूरी 

Bahraich Violence: पुलिस ने मामले में 26 और आरोपी किए गिरफ्तार, नकवी बोले- दंगाइयों की कुटाई जरूरी 

Bahraich Violence: यूपी के बहराइच जिले में महाराजगंज के सांप्रदायिक हिंसा मामले में पुलिस ने शुक्रवार (18 अक्‍टूबर) को 26 और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की गिरफ्तारियों को मिलाकर अब तक दोनों समुदायों के कुल 87 लोग गिरफ्तार हुए हैं। इससे पूर्व गुरुवार रात तक पुलिस ने राम गोपाल मिश्र हत्याकांड के छह अभियुक्तों सहित कुल 61 लोगों को गिरफ्तार किया था, जिनमें गुरुवार को पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए सरफराज व तालिम भी शामिल हैं।

शुक्रवार को जिले की सभी मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। जिले के सभी बाजारों में शाम को चहल पहल व आवागमन शुरू हो गया है। बहराइच शहर में कुछ धार्मिक जुलूस भी निकले हैं, जिससे अमन चैन कायम होने की पुष्टि होती दिख रही है। हालांकि, तनाव का सबब बने महाराजगंज बाजार में अब भी रौनक वापस नहीं लौटी है। यहां मकानों पर ध्वस्तीकरण नोटिस चस्पा होने से बुलडोजर कार्यवाही की आशंका में लोग सहमे हुए हैं।

बहराइच एनकाउंटर पर बोले मुख्तार अब्बास नकवी

वहीं, बहराइच घटना पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, दंगाइयों की कुटाई, बलवाइयों की ठुकाई” में ही समाज का सौहार्द और सुरक्षा है। रामपुर में भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम में नकवी ने कहा, बलवाइयों पर रहम, बाहुबलियों पर करम और समाज पर सितम” की स्वार्थी सियासत का भी सूपड़ा साफ़ करना होगा। उन्होंने कहा, आज बलवाइयों, बाहुबलियों, बकैतों की सुरक्षा, संरक्षण नहीं बल्कि समाज की सुरक्षा, सौहार्द मोदी-योगी सरकार की प्राथमिकता है। दंगों, दबंगों, बलवों, बलवाइयों से मुक्त और सुरक्षा, सौहार्द से युक्त समाज किसी भी सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है।

Bahraich Violence: पुलिस ने मामले में 26 और आरोपी किए गिरफ्तार, नकवी बोले- दंगाइयों की कुटाई जरूरी 

पूर्व मंत्री नकवी ने कहा कि दंगों, दबगों-बलवों, बाहुबलियों की आफत के सबसे बड़े शिकार बेगुनाह आम इंसान होता रहा है, दंगे इंसान ही नहीं इंसानियत को भी लहूलुहान करता है, चाहे वह किसी धर्म, जाति, समुदाय का हो। मोदी-योगी सरकार द्वारा आज अराजकता को किसी भी रुप में बर्दाश्त ना करने की स्पष्ट नीति ने समाज में भरोसा और समाज विरोधियों में भय सुनिश्चित किया है। उन्‍होंने कहा, हमें सामंती सियासी सूरमाओं के सुल्तानी सांप्रदायिक साजिश से सावधान रहना होगा, संवैधानिक पंथनिरपेक्षता औेर समावेशी समृद्धि के लिए समाज में सौहार्द और सुरक्षा सर्वाधिक जरूरी है। नकवी ने इस अवसर पर भाजपा के “सक्रिय सदस्यता अभियान” के अन्तर्गत पार्टी की अपनी सक्रिय सदस्यता का नवीनीकरण भी किया।

13 अक्‍टूबर को हुई थी घटना

गौरतलब है कि 13 अक्टूबर को मां दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन जुलूस में डीजे पर गाना बजाने को लेकर महाराजगंज कस्बे में हुए विवाद के बाद फैली हिंसा में 22 वर्षीय युवक रामगोपाल मिश्र की गोली लगने से मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हुए। इसके बाद बेकाबू भीड़ ने सोमवार तक खूब उत्पात मचाया, घर, दुकानें अस्पताल, बाइकें व कारें फूकीं गईं। पुलिस के मुताबिक, 13 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक छह नामजद सहित करीब 1000 अज्ञात लोगों के खिलाफ कुल 11 मुकदमे दर्ज हुए थे। इन्हीं मुकदमों व शांति भंग की आशंका में उक्त गिरफ्तारियां हुई हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *