उत्तर प्रदेश, राजनीति

बहराइच: सीएम योगी ने किया नवनिर्मित मिहींपुरवा तहसील भवन का उद्घाटन, विपक्ष पर साधा निशाना  

बहराइच: सीएम योगी ने किया नवनिर्मित मिहींपुरवा तहसील भवन का उद्घाटन, विपक्ष पर साधा निशाना  

बहराइच: उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बहराइच की तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के मुख्य भवन का उद्घाटन करने पहुंचे। उन्होंने तहसील भवन का लोकार्पण कर आक्रांता का महिमा मंडन करने वाले लोगों पर जमकर निशाना साधा। साथ ही जिले को नए बाईपास की स्वीकृति देते हुए विकास पर जोर दिया।

बहराइच में ₹845.19 लाख की लागत से 2,138 वर्ग मीटर में मिहींपुरवा (मोतीपुर) तहसील का मुख्य भवन बनकर तैयार हुआ है, जिसका उद्घाटन आज मुख्यमंत्री योगी ने किया। इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में भेड़िया ने आतंक मचाया तो वह पकड़ा गया। वन्यजीव के हमले में मौत से दु:ख होता है, लेकिन आश्रितों को तुरंत मुआवजा भी दिया जाता है। इसके बाद उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले लोग आक्रांताओं का महिमा मंडन करते हैं, यह नहीं चल सकता। यह देशद्रोह है।

सुहेलदेव स्‍मारक का भी होगा उद्घाटन

सीएम योगी ने कहा कि जिले की वर्ष 2017 से पहले जीडीपी छह हजार करोड़ रुपये से कुछ अधिक थी, जबकि आठ साल में चार गुना से अधिक 25 हजार करोड़ रुपये की हो गई। उन्होंने कहा कि बहराइच की पहचान कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग, महाराजा सुहेलदेव से है। इको टूरिज्म के तहत वन्यजीव में काफी विकास कराएंगे। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि जल्द ही महाराजा सुहेलदेव की स्मारक का भी उद्घाटन होगा। ऐसे में लोग वीरों के शौर्य को न भूलें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि जिले के एक लाख 10 हजार लोगों को आवास मिल चुका है, जबकि 1041 ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय बन गया है। उन्होंने कहा कि सरकार वृद्ध, विधवा और विकलांगों को पेंशन दे रही है। उन्‍होंने कहा कि बहराइच जिले में नए बाईपास निर्माण की मंजूरी दे दी है। ऐसे में जंगल और महाराजा सुहेलदेव आने वाले पर्यटक एक घंटे में लखनऊ से बहराइच पहुंचेंगे। इसके बाद वह जिले की अन्य जगह का भ्रमण कर सकेंगे।

इस दौरान विधायक सरोज सोनकर, सांसद डॉक्टर आनंद गोंड, विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल, अन्य विधायक के साथ जिलाधिकारी मोनिका रानी, एसपी राम नयन सिंह, सीडीओ मुकेश चंद्र, एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, एसडीएम अश्विनी कुमार मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *