Hera Pheri 3 News: ‘हेरा फेरी 3’ में परेश रावल की कास्टिंग को लेकर कई दिनों से अटकलें और रिपोर्ट चल रही थीं। लेकिन, अब दिग्गज अभिनेता ने पुष्टि कर दी है कि वह इस कल्ट फ्रैंचाइजी की तीसरी किस्त में नजर आने वाले हैं। इससे पहले, खुद परेश रावल ने फिल्म से बाहर होने की पुष्टि की थी। अब उन्होंने फैंस को गुड न्यूज दी और यह भी बताया कि उनके और अक्षय कुमार के बीच अब सब कुछ ठीक है। एक्टर का कहना है कि ‘हेरा फेरी 3’ पहले की तरह बहुत ही मजेदार होने वाली है।
‘हेरा फेरी 3′ में परेश रावल की हुई वापसी
बॉलीवुड हंगामा से हाल ही में बातचीत के दौरान, परेश रावल ने हेरा फेरी 3 को लेकर हो रही चर्चाओं पर खुलकर बात की और कहा, ‘वास्तव में कोई विवाद नहीं है। जब कोई प्रोजेक्ट दर्शकों को इतना पसंद आता है, तो आपको उसे बहुत सावधानी से करना पड़ता है। जनता ने हमें बहुत प्यार दिया है और इसे लेकर कई जिम्मेदारी साथ आती है। हमें इसे कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। हम उनके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ काम करने के लिए ऋणी हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे बस यही लगा कि सभी को एक साथ आना चाहिए और अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहिए। यही एकमात्र चिंता थी। लेकिन, अब सब कुछ ठीक है।’
अक्षय कुमार संग अनबन पर परेश ने तोड़ी चुप्पी
जब उनसे पूछा गया कि क्या सभी मुद्दे सुलझ गए हैं, तो अभिनेता परेश रावल ने खुशी से कहा, ‘हां, हमें बस कुछ ठीक-ठाक करने की जरूरत थी! आखिरकार, इसमें शामिल सभी लोग- प्रियदर्शन, अक्षय, सुनील – अविश्वसनीय रूप से रचनात्मक और लंबे समय से मेरे दोस्त हैं।’ हालांकि, निर्माताओं ने हाल के घटनाक्रमों पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।