बरेली: सदर तहसील के गेट पर सोमवार को एंटी करप्शन टीम ने चकबंदी दफ्तर के बाबू राजीव मित्तल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान बाबू को छुड़ाने के लिए कुछ लोग मौके पर पहुंच गए, जिससे तहसील गेट पर हंगामा मच गया।
एंटी करप्शन टीम के अनुसार, बाबू राजीव मित्तल निवासी सुभाषनगर के खिलाफ कुछ समय पहले भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी। उसने भरतौल गांव निवासी जितेंद्र से तूदाबंदी यानि नक्शा दुरुस्तीकरण के नाम पर 5000 रुपये मांगे थे। अधिकारियों ने टीम को निर्देशित किया और बाबू को ट्रैप करने की योजना बनाई गई।
रुपये लेते ही एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा
शिकायतकर्ता दोपहर करीब 12 बजे जब बाबू को रिश्वत देने पहुंचा, तभी टीम आ गई। राजीव मित्तल रिश्वत लेने के लिए तहसील गेट पर मौजूद था। जैसे ही उसने रुपये लिए, एंटी करप्शन टीम ने उसे तुरंत पकड़ लिया। गिरफ्तारी के समय मौके पर मौजूद लोगों ने बाबू को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन टीम की तत्परता के कारण वे पीछे हट गए। काफी मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़कर थाने ले जाया, जहां उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस दौरान एंटी करप्शन अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी काम के एवज में पैसे मांगता है तो तुरंत शिकायत दर्ज कराएं। टीम उस पर तुरंत कार्रवाई करेगी।