Rahul Gandhi: रामनगरी अयोध्या एक बार फिर राष्ट्रीय राजनीति के केंद्र में आ सकती है। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के अयोध्या आने की संभावना जताई जा रही हैं। बताया जा रहा है कि रामलला के दर्शन के लिए आ रही एक संसदीय समिति के साथ राहुल गांधी भी अयोध्या पहुंच सकते हैं। दरअसल रक्षा मंत्रालय की 32 सदस्यीय संसदीय समिति 23 जनवरी को अयोध्या पहुंच रही है। इस समिति में शामिल सांसद अयोध्या यात्रा के दौरान रामलला का दर्शन करेंगे और अपनी जिम्मेदारियों के अनुरूप कैंट क्षेत्र का भ्रमण करेंगे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह इस संसदीय दल के अध्यक्ष हैं, इसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का नाम भी शामिल है। ऐसे में उनके अयोध्या आने की अटकलें तेज हो गई हैं। राहुल गांधी इससे पहले वर्ष 2016 में अयोध्या आए थे। उस दौरान उन्होंने हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन किया था। उन्होंने हनुमानगढ़ी में अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत ज्ञानदास से आशीर्वाद भी लिया था।