उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में कॉकपिट डोर खोलने का प्रयास, नौ आरोपी हिरासत में

एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में कॉकपिट डोर खोलने का प्रयास, नौ आरोपी हिरासत में

वाराणसी: एयर इंडिया एक्‍सप्रेस फ्लाइट को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। बेंगलुरु से वाराणसी आ रहे विमान में एक यात्री ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने का प्रयास किया। उसने दरवाजे में पासकोड डालने का भी प्रयास किया, लेकिन कैप्टन ने हाईजैक के डर से दरवाजा नहीं खोला।

जब केबिन क्रू ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसके साथ के लोग भी उठकर आ गए। एयरलाइंस कर्मियों ने उन्हें फटकार लगाते हुए सीट पर बैठाया। विमान के कैप्टन ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को इसकी जानकारी दी। एटीसी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को बताया। विमान के वाराणसी में लैंड होते ही सीआईएसएफ ने आरोपी और उसके आठ साथियों को हिरासत में ले लिया।

बेंगलुरु के रहने वाले हैं सभी

वाराणसी पुलिस ने बताया कि सभी बेंगलुरु के निवासी हैं। बाबतपुर चौकी में उनसे पूछताछ की जा रही है। सभी के मोबाइल और कॉल डिटेल चेक किए जा रहे हैं। लोकल पुलिस के जरिए एड्रेस वेरिफिकेशन भी कराया जा रहा है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX-1086) सोमवार सुबह 8:14 बजे बेंगलुरु से वाराणसी के लिए उड़ी थी। 10:20 बजे विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। इसके साथ ही CISF के जवान पहुंचे और आरोपी को पकड़ लिया। CISF के अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि एक यात्री ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की। आरोपी हिरासत में हैं और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

काशी विश्वनाथ दर्शन करने आज रहा था नौ दोस्तों का ग्रुप

पुलिस के मुताबिक, शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि नौ दोस्तों का ग्रुप काशी में बाबा विश्‍वनाथ मंदिर दर्शन के लिए आ रहा था। इनमें मनि आर, योगेश सी, धनुष आर, श्रीमंथा एस, मणिकांता बी, शिवा कुमार एच, मंजूनाथ एम, सुदीप एनवी, हर्ष बी शामिल हैं। मनि आर ने कॉकपिट का गेट खोलने का प्रयास किया था। सभी टैक्सी ड्राइवर हैं, यह एक ट्रैवल एजेंसी की कारें चलाते हैं। सभी ने बनारस घूमने का टूर पैकेज लिया था।

एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में कॉकपिट डोर खोलने का प्रयास, नौ आरोपी हिरासत में

ये सब पहली बार फ्लाइट में सफर कर रहे थे। बाथरूम के बगल में कॉकपिट के दरवाजे का बटन था। मनि आर ने बाथरूम का समझकर कॉकपिट का बटन दबा दिया। क्रू मेंबर ने रोकने की कोशिश की, तो अंदर जाने की जिद करने लगा। उसके साथियों ने भी सपोर्ट किया। पुलिस का कहना है कि अभी तक तलाशी में कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है। बैकग्राउंड चेक किया जा रहा है।

वाराणसी पुलिस ने कहा- कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली

गोमती जोन के अपर पुलिस उपायुक्त वैभव बांगर ने बताया, बैंगलोर से शिवकुमार सहित कुल 9 व्यक्तियों का एक ग्रुप वाराणसी में मंदिर दर्शन करने के लिए फ्लाइट में सवार हुआ था। फ्लाइट में इनमें से एक यात्री को वॉशरूम जाना था। उसने वॉशरूम के पास स्थित कोड मशीन में कोड डालकर खोलने का प्रयास किया गया। सभी सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।

अब तक पूछताछ में बताया गया है कि ये सभी यात्री पहली बार विमान में यात्रा कर रहे थे। वॉशरूम का एंट्री मैकेनिज्म समझ कर अनजाने में एक बटन दबा दिया। यात्रियों के पास या उनके सामान से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। पूछताछ अभी भी जारी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कहा- जांच की जा रही

एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि एक यात्री पहली बार पर फ्लाइट से यात्रा कर रहा था। शौचालय की तलाश करते हुए कॉकपिट प्रवेश क्षेत्र में पहुंच गया था। उसने रैंडमली कुछ नंबर कोड मशीन में डाले थे। उसने कोई पासकोड नहीं डाला था। हम पुष्टि करते हैं कि मजबूत सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू हैं। उनसे समझौता नहीं किया गया है। संबंधित अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई थी।

डीजीसीए (DGCA) के नियम

  • सिविल एविएशन रूल्स के मुताबिक, कॉकपिट डोर हमेशा लॉक्ड मोड में रहता है। सिर्फ सही प्रोटोकॉल पर ही खुल सकता है।
  • कोड डालना भी पर्याप्त नहीं, जब तक कैप्टन अंदर से अनुमति न दें।
  • अगर कोई यात्री कॉकपिट में घुसने की कोशिश करता है, तो यह “Unruly Passenger / Attempted Breach of Cockpit” के तहत आता है।
  • ऐसे यात्री को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने की कार्रवाई हो सकती है। (3 महीने से लेकर आजीवन बैन तक)।
  • विमान सुरक्षा कानून (Anti-Hijacking Act 2016 और Aircraft Rules) में यह गंभीर अपराध है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *