बरेली: बरेली में आयोजित तीन दिवसीय आला हजरत का 107वां उर्स पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी से बुधवार को सकुशल संपन्न हो गया। शाम होते-होते कुछ खुराफातियों ने शहर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शाहबाद मोहल्ले में खाटू श्याम के कीर्तन के दौरान पड़ोसी से विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला बढ़ा और कहासुनी मारपीट में बदल गई। सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।
दरअसल, शाहबाद निवासी रमेश के घर पर बुधवार शाम खाटू श्याम का भजन-कीर्तन हो रहा था। इस दौरान पड़ोसी फैजान और हसन ने आपत्ति जताई। आपत्ति के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और फिर मामला मारपीट तक पहुंच गया। आरोप है कि पंडाल को भी फाड़ा गया। कीर्तन में शामिल कुछ लोगों को हल्की चोटें आईं। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा।
थाना प्रेमनगर, बरेली क्षेत्रांतर्गत दो पड़ोसियों में विवाद की सूचना पर की जा रही कार्यवाही के संबंध मे श्री आशुतोष शिवम क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम,बरेली की बाइट।#UPPolice pic.twitter.com/FVVuYgvT02
— Bareilly Police (@bareillypolice) August 20, 2025
सीओ सिटी ने कहा- दोषियों पर होगी कार्यवाही
सूचना मिलते ही डायल 112, प्रेमनगर थाने की पुलिस और सीओ सिटी आशुतोष शिवम मौके पर पहुंचे। हालात को देखते हुए मोहल्ले में फोर्स तैनात कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि माहौल पूरी तरह नियंत्रण में है। किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। सीओ सिटी आशुतोष शिवम ने बताया कि शाहबाद चौकी क्षेत्र में खाटू श्याम कीर्तन के दौरान दो पक्षों में विवाद हुआ था। इसमें धक्का-मुक्की और झड़प की बात सामने आई है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पिकेट लगा दी गई है। जैसे ही पीड़ित पक्ष की तहरीर मिलेगी, मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।