Assistant Teacher Exam 2025: मुख्य सचिव एसपी गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सभी मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक) (पुरूष/महिला शाखा) (प्रा) परीक्षा-2025 की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि यह परीक्षा पूरी तरह से निष्पक्ष, नकलविहीन तथा पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराई जाए। परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
संवेदनशील जनपदों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश
उन्होंने कहा, जिलाधिकारी स्वयं व्यक्तिगत निगरानी करते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर आयोग के मानकों के अनुरूप व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। नकल पर पूर्ण अंकुश लगाने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश के समय बायोमेट्रिक सत्यापन एवं फ्रिस्किंग की प्रक्रिया अत्यंत कड़ाई से लागू की जाए तथा समयबद्धता का पूर्ण रूप से पालन हो। परीक्षा से संबंधित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी एवं प्रशिक्षण समय से पूर्ण कर लिया जाए।
दो पालियों में आयोजित होगी परीक्षा
यह भी निर्देश दिए गए कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे पूर्णतः क्रियाशील रहें तथा पेयजल, शौचालय, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहें। परीक्षा की शुचिता बनाए रखने हेतु एलआईयू और एसटीएफ की टीमें पूरी परीक्षा अवधि में सक्रिय रहें तथा संवेदनशील जनपदों में विशेष निगरानी रखी जाए।
उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि प्रश्न पत्र लीक न हो और सही प्रश्न-पत्र निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। परीक्षा दिवस पर प्रत्येक सत्र में प्राप्त एसएमएस (कलर एवं कोड) के आधार पर ट्रेजरी से गोपनीय ट्रक की निकासी अत्यंत सावधानीपूर्वक की जाए और सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया जाए।
इससे पहले बैठक में बताया गया कि सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक) के 7466 (15 विषय) पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा छह, सात व 21 दिसम्बर, 2025 एवं 17, 18, 24 व 25 जनवरी 2026 को दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम सत्र सुबह 9:00 से 11:00 तक तथा द्वितीय सत्र दोपहर 3:00 से 5:00 तक है। इसमें कुल 12,36,239 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।