Asia Cup 2025: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। भारत की एशिया कप में खिताबी जीत के बाद पीएम मोदी ने इसे ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ा था और भारतीय क्रिकेटरों को बधाई दी थी। सूर्यकुमार ने कहा कि अच्छा लगता है जब देश का लीडर फ्रंट फुट पर बल्लेबाजी करता है।
भारत को मिली शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भी भारतीय टीम को बधाई दी थी। मोदी ने एक्स पर लिखा था, ‘खेल के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर। यहां भी नतीजा वही- भारत जीता। हमारे क्रिकेटरों को इसके लिए बधाई।’ अब सूर्यकुमार ने पीएम के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, अच्छा लगता है जब देश का लीडर फ्रंट फुट पर बल्लेबाजी करता है। यह ऐसा है जैसे वह खुद स्ट्राइक लेकर रन बना रहे हैं। यह देखकर बहुत अच्छा लगा और जब सर सामने खड़े हों तो निश्चित रूप से खिलाड़ी खुलकर खेलेंगे।