देश-दुनिया, राजनीति, रोजगार

Arvind Kejriwal: देश का युवा सड़क पर लाठियां खा रहा, अब जवाब देना पड़ेगा

Arvind Kejriwal: देश का युवा सड़क पर लाठियां खा रहा, अब जवाब देना पड़ेगा

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे एसएससी के छात्रों के मामले पर एक्स पर पोस्ट किया है। केजरीवाल ने लिखा कि देश का युवा सड़क पर है और लाठियां खा रहा है। क्योंकि वो अपने भविष्य के लिए सवाल पूछ रहा है। एसएससी की परीक्षाएं लाखों युवाओं की जिंदगी बदल सकती हैं, लेकिन जब प्रक्रिया ही सवालों के घेरे में हो तो भरोसा कैसे बचेगा?, दरअसल युवाओं पर ये लाठी नहीं चली, बल्कि देश के युवाओं के सपनों और उम्मीदों पर वार हुआ है। युवा पूछ रहा है, कब तक सिस्टम उसकी मेहनत का मजाक उड़ाएगा? अब जवाब देना पड़ेगा।

अभ्यर्थियों ने भरी हुंकार

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) भर्ती परीक्षा में कथित धांधली और कुप्रबंधन को लेकर शुक्रवार को भी अभ्यर्थियों का जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान अभ्यर्थी और शिक्षक, भर्ती प्रक्रिया में जवाबदेही और सुधार की मांग को लेकर दिल्ली चलो आह्वान के तहत एकत्र हुए। जंतर मंतर पर प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन किया। इसमें देशभर के अभ्यर्थी शामिल हैं। हालांकि, बिना इजाजत के प्रदर्शन करने पर उन्हें तीन बजे वहां से खाली करवा दिया गया। वहीं, बृहस्पतिवार को पुलिस ने कई अभ्यर्थियों और शिक्षकों को हिरासत में लिया जिसके बाद नाराजगी और बढ़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *