-
केंद्र सरकार के प्रति जताया भरोसा, अपना दल (एस) ने पारित किया प्रधानमंत्री के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव
लखनऊ: केंद्र सरकार की ओर से जाति आधारित जनगणना कराए जाने की घोषणा करने के लिए अपना दल (एस) ने मासिक समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया। लखनऊ में हुई बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की मौजूदगी में पार्टी ने यह प्रस्ताव पारित किया। अनुप्रिया पटेल ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के साथ संगठन और पदाधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की।
विपक्षी दलों में केंद्र सरकार के फैसले पर श्रेय लेने की होड़
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आज केंद्र की सरकार ने जब फैसला लिया कि जाति जनगणना कराई जाएगी, तो श्रेय लेने की होड़ मच गई है। जिन्होंने इंडी गठबंधन बनाया था ये वो दल हैं, जिनके पास सत्ता संभालने के अवसर कई बार आए। ये तमाम क्षेत्रीय दल उन सरकारों में शामिल रहे। इनके पास कई बार इसे लागू करने का मौका था। लेकिन इनके लिए दबा कुचला पिछड़ा समाज सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए हैं। अवसर मिलने के बावजूद जातीय जनगणना कराने का फैसला नहीं किया। जब पीएम ने घोषणा कर दी तो इनमें श्रेय लेने की होड़ लग गई।
अनुप्रिया पटेल बोलीं– ओबीसी मंत्रालय के बिना लड़ाई अधूरी
अनुप्रिया पटेल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमारी पार्टी ओबीसी मंत्रालय की स्थापना की मांग लगातार कर रही है। यकीन रखिए, यह मांग भी एक दिन पूरी होगी। इसके लिए संगठन की अहम भूमिका है। आप संगठन की मजबूती के लिए काम करें। अभी तो शुरुआत है। बड़े-बड़े मुकाम हासिल होंगे। आप सभी साथियों को बधाई देना चाहती हूं, अभिनंदन करना चाहती हूं। यह सफलता सामूहिक है। किसी एक व्यक्ति की नहीं है। सरकार ने यह जो ऐतिहासिक फैसला किया है, उसके लाभ के बारे में समाज को जागृत करना है। खासकर उस समाज को, जिसको यह महसूस होता है कि उसे कोई पूछने वाला नहीं है। आने वाले दिनों में जब जातियों के सही आंकड़े केंद्र सरकार के पास होंगे तो नीतियों की निर्धारण सही तरीके से हो सकेगा। कमजोर नागरिकों की मदद के लिए सरकार के हाथ आगे बढ़ेंगे। अपना दल एस इसी तरह समाज के विकास के लिए संघर्ष करता रहेगा। फिर से पार्टी की ओर से एनडीए के मुखिया के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करना चाहती हूं।