Yoga Day 2025: दुनियाभर में शनिवार (21 जून) को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। अमेरिका के न्यूयॉर्क में भी भारत के महावाणिज्य दूतावास ने टाइम्स स्क्वायर पर 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की मेजबानी की। पूरे दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में 10,000 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में अभिनेता अनुपम खेर भी मौजूद थे। उन्होंने योग के साथ अपना व्यक्तिगत जुड़ाव बताया।
इस मौके पर अनुपम खेर ने कहा ‘मैं 11 साल पहले हमारे प्रधानमंत्री की तरफ से शुरू किए गए 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दुनिया की सबसे मशहूर जगह टाइम्स स्क्वायर पर आकर खुश हूं। मेरे दादा जी योग अध्यापक थे, मैंने योग को पूरी जिंदगी देखा है। मैं योग करता हूं। मैं हर जगह इस माहौल को देखता हूं। यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अहम है।’
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर किया शेयर
इसके अलावा अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए लिखा ‘मेरे लिए यह खुशी और फख्र की बात है कि मैं 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर पर था। इस कार्यक्रम में मुझे बुलाने के लिए बिनयश्रीकांत जी का धन्यवाद। एक अच्छे माहौल में योग करना बहुत बेहतरीन था।’
2015 से मनाया जाता है योग दिवस
न्यूयॉर्क में महावाणिज्यदूत ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों का स्वागत किया और योग की अहमियत पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि योग न केवल शरीर को बल्कि दिमाक को भी ठीक रखता है। 2025 में योग कार्यक्रम का विषय ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ है। बता दें कि योग भारत की तरफ से शुरू किया गया अभियान है। संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के बाद 2015 से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह हर साल 21 जून को मनाया जाता है।