लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने 2021 बैच के 16 आईपीएस (IPS) अफसरों को नई तैनाती दी है। इन अधिकारियों का प्रमोशन इसी साल 1 जनवरी को हुआ था। अधिकतर अधिकारियों को जहां तैनात हैं, उसी जिले में सहायक पुलिस अधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
कानपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक अंजलि विश्वकर्मा को जिले में ही अतिरक्ति पुलिस आयुक्त बना गया है। इसी तरह आदित्य को आगरा में, कुंवर आकाश सिंह को मुरादाबाद में, किरन यादव द्वितीय को लखनऊ में, अमृत जैन को अलीगढ़ में, अंशिका वर्मा को बरेली में जिले में ही सहायक पुलिस अधीक्षक से अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
शाहजहांपुर ग्रामीण एएसपी बने भंवरे दीक्षा अरुण
वहीं, अनंत चंद्रशेखर को आजमगढ़ से चंदौली, अमरेंद्र सिंह को मुरादाबाद से कानपुर नगर, शुभम अग्रवाल को आजमगढ़ से भदोही, आरवी कुमार को गोरखपुर से लखनऊ, अरुण सिंह को अयोध्या से मैनपुरी, व्योम बिंदल को मुजफ्फरनगर से सहारनपुर और भंवरे दीक्षा अरुण को अलीगढ़ से शाहजहांपुर ग्रामीण अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में भेजा गया है।