देश-दुनिया

West Bengal: आरजी कर जैसी एक और वारदात, MBBS की छात्रा के साथ रेप

West Bengal: आरजी कर जैसी एक और वारदात, MBBS की छात्रा के साथ रेप

West Bengal: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की दूसरी वर्ष की छात्रा के साथ कथित रूप से रेप का मामला सामने आया है. यह घटना राज्य को हिला देने वाले 2024 के आरजी कर मेडिकल कॉलेज केस की याद दिलाती है, जिसमें एक जूनियर डॉक्टर से रेप और हत्या की गई थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, छात्रा ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है और दुर्गापुर के शौभापुर इलाके में स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में MBBS की छात्रा है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, छात्रा शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे अपने क्लासमेट के साथ कैंपस के बाहर खाने गई थी. वापसी के दौरान कथित रूप से 2-3 युवक उनके रास्ते में आए. इसमें से एक ने छात्रा का मोबाइल फोन छीन लिया, जबकि दूसरा उसे सुनसान जगह पर घसीटकर ले गया और रेप किया. बाद में पीड़िता के साथी ने उसे उसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि गैंगरेप की शिकायत पर जांच जारी है. पीड़िता का बयान रिकॉर्ड किया जा चुका है और उसके साथी की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

राष्ट्रीय महिला आयोग का घटनास्थल का दौरा

राष्ट्रीय महिला आयोग दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज के घटनास्थल पर जाएगा. आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार ने कहा कि राज्य में ऐसे अपराध बढ़ रहे हैं क्योंकि अपराधियों को दंडित नहीं किया जाता है. स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक इंद्रजीत साहा ने निजी मेडिकल कॉलेज से तत्काल रिपोर्ट जमा करने को कहा है. स्वास्थ्य भवन सूत्रों के अनुसार पुलिस की जांच पर भी नजर रखी जा रही है. पीड़िता के पिता ने कहा, ‘अगर अस्पताल में सुरक्षा होती, तो मेरी बेटी इस हालात में नहीं होती’. उधर, दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज में दूसरे राज्य की छात्रा के कथित गैंगरेप के आरोपों के चलते हलचल में है. छात्रों ने घटना को लेकर मौन विरोध प्रदर्शन किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *