उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

Maharashtra और Jharkhand विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, उपचुनाव की घोषणा भी संभव

Maharashtra और Jharkhand विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, उपचुनाव की घोषणा भी संभव

Maharashtra-Jharkhand Election 2024: भारतीय चुनाव आयोग (EC) मंगलवार (15 अक्‍टूबर) को महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा। चुनाव संबंधी विस्तृत जानकारी की घोषणा के लिए आयोग दोपहर साढ़े तीन बजे संवाददाता सम्मेलन का आयोजन करने वाला है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है, जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले साल पांच जनवरी को समाप्त होने वाला है। चुनाव आयोग दो विधानसभा चुनावों के अलावा, तीन लोकसभा और कम से कम 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा कर सकता है, जो विभिन्न कारणों से रिक्त हैं।

Maharashtra और Jharkhand विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, उपचुनाव की घोषणा भी संभव

झारखंड
विधानसभा सीट- 81
बहुमत- 41

2019 में किस पार्टी को कितनी सीटें मिली थीं
जेएमएम- 30
भाजपा- 25
कांग्रेस- 16
जेवीएम- 3
एजेएसयूपी- 2
निर्दलीय- 2
अन्य- 3

महाराष्ट्र
विधानसभा सीट- 288
बहुमत- 145

2019 में किस पार्टी को कितनी सीटें मिली थीं
भाजपा- 105
शिवसेना- 56
राकांपा- 54
कांग्रेस- 44
निर्दलीय- 13
अन्य- 16

तीन लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान

लोकसभा की जो तीन सीटें रिक्त हैं, उनमें केरल में वायनाड, महाराष्ट्र में नांदेड़ और पश्चिम बंगाल में बशीरहाट सीट शामिल है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में वायनाड और रायबरेली सीट से जीत दर्ज की थी। गांधी ने वायनाड सीट खाली कर दी थी और रायबरेली सीट को बरकरार रखा था। नांदेड़ सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस सांसद वसंत चव्हाण और बशीरहाट सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले तृणमूल कांग्रेस के सांसद हाजी शेख नुरुल इस्लाम के हाल में निधन के बाद इन सीट पर चुनाव कराना आवश्यक हो गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *