Aniruddhacharya: कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराने के लिए याचिका दायर करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हिंदू महासभा आगरा की जिलाध्यक्ष ने गुरुवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में वाद दायर करने के लिए अर्जी दाखिल की है। वहीं बुधवार को महिला अधिवक्ता वाद दायर करा चुकी हैं। आगरा के ताजगंज स्थित नगला महादेव निवासी हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने गुरुवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में अर्जी दाखिल की। दाखिल अर्जी में उन्होंने कहा है कि 28 जुलाई को वह वृंदावन में बांकेबिहारीजी के दर्शन के लिए गई थीं। इस दौरान उन्हें जानकारी हुई कि कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य ने अपनी कथा में लड़कियों की शादी की उम्र पर सवालिया निशान लगाते हुए गलत टिप्पणी की थी।
व्यास पीठ पर बैठकर अनिरुद्धाचार्य ने बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अनुसार शादी की निर्धारित उम्र के ऊपर भी सवालिया निशान लगाया है। इससे समाज में वर्षों पहले बंद हुई बाल विवाह की परंपरा को पुन: बढ़ावा मिलेगा। इससे महिलाओं की भावनाओं आहत हुई हैं। उन्होंने 28 जुलाई को वृंदावन कोतवाली में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इससे पूर्व बुधवार को महिला अधिवक्ता प्रियदर्शिनी मिश्रा और सौम्या शुक्ला भी एसीजेएम (प्रथम) के यहां भागवताचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए वाद दायर करा चुकी हैं।