Amul Milk Rates Increased: लोकसभा चुनाव खत्म होते ही अमूल का दूध के रेट बढ़ गए हैं. इसको लेकर गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने मीडिया को जारी बयान में बताया है कि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के मद्देनजर सोमवार से सभी प्रकार के अमूल दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद देश भर के सभी बाजारों में अमूल दूध पाउच की कीमत दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ जाएगी.
जीसीएमएमएफ के प्रबंधन निदेशक जयन मेहता ने बताया कि अमूल ब्रांड के तहत सभी प्रकार के दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई है. उन्होंने कहा कि इससे पहले फरवरी 2023 में कीमतें बढ़ी थीं. उन्होंने ये भी कहा कि किसानों को उनकी बढ़ी हुई उत्पादन लागत की भरपाई के लिए यह वृद्धि जरूरी है. बता दें कि जीसीएमएमएफ पूरे देश में अमूल ब्रांड के तहत दूध और डेयरी उत्पादों की मार्केटिंग करती है.
अब ये हुए रेट
जीसीएमएमएफ ने ये भी कहा कि दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि से एमआरपी में 3-4 फीसदी की वृद्धि होती है, जो औसत खाद्य महंगाई से काफी कम है. इसी के साथ ये भी कहा गया है कि फरवरी 2023 से अमूल ने अभी तक कीमतों में बढ़ोत्तरी नहीं की थी. जयन मेहता ने बताया कि नए रेट सोमवार यानी 3 जून से लागू हो रहे हैं. इस तरह से अब 500 मिलीलीटर अमूल भैंस दूध, 500 मिलीलीटर अमूल गोल्ड दूध और 500 मिलीलीटर अमूल शक्ति दूध आदि के रेट बढ़ गए हैं और अब इनकी संशोधित कीमतें क्रमश:36 रुपये, 33 रुपये और 30 रुपये हो गई है. वह आगे बोले कि दूध के संचालन और उत्पादन की समग्र लागत में वृद्धि की वजह से ही रेट में बढ़ोत्तरी की जा रही है.
अमूल दही के भी बढ़ेंगे रेट
बता दें कि अमूल दूध घर-घर में जाता है और देश में ये लोगों की पहली पसंद है लेकिन दिन पर दिन बढ़ते रेट के कारण ये गरीबों की पहुंच से दूर होता जा रहा है. गुजरात के साथ ही अमूल दूध दिल्ली-एनसीआर, मुम्बई सहित देश के सभी हिस्सों में सप्लाई होता है. कंपनी एक दिन में करीब 150 लीटर से अधिक दूध सेल करती है. तो वहीं रेट बढ़ाने की अपनी वजह बताते हुए जीसीएमएमएफ ने ये भी कहा है कि अमूल एक नीति के रूप में दूध और दुग्ध उत्पादों के लिए उपभोक्ताओं द्वारा भुगतान किए गए प्रत्येक रुपये में से करीब 80 पैसे उत्पादकों को देता है. कीमत में संशोधन से हमारे दुग्ध उत्पादों को लाभकारी दूध की कीमतों को बनाए रखने और उन्हें और दुग्ध उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी. बता दें कि दूध की कीमतों में बढ़ोत्तरी के साथ ही अमूल ने दही की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी की घोषणा की है.