Amitabh Bachchan: मुंबई में जारी बारिश से आम लोग ही नहीं बॉलीवुड सितारे भी परेशान हैं। पूरी मायानगरी इन दिनों जलमग्न है। मौसम विभाग ने 21 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी किया है। लोगों के साथ-साथ टीवी और बॉलीवुड के सितारों को भी भारी बारिश के चलते मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बंगले प्रतीक्षा का भी एक वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। भारी बारिश में अमिताभ बच्चन का जुहू स्थित बंगला भी जलमग्न हो गया है।
अमिताभ बच्चन का बंगला भी हुआ पानी–पानी
अमिताभ बच्चन का जुहू स्थित बंगला ‘प्रतीक्षा’ भी जलभराव की चपेट में आ गया है। बिग बी के बंगले के सामने के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि बंगले के बाहर टखनों तक पानी भर चुका है। वीडियो में बंगले के अंदर कैंपस में भी पानी भरा देखा जा सकता है। बता दें अमिताभ बच्चन ने यह बंगला साल 1976 में खरीदा था और बंगले का नाम बिग बी के पिता हरिवंश राय बच्चन ने रखा था। यही वह घर है जिसमें अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता और बेटे अभिषेक का जन्म हुआ था। हालांकि, बाद में पूरा परिवार मौजूदा घर जलसा में शिफ्ट हो गया और अब अमिताभ बच्चन ये बंगला अपनी बेटी श्वेता के नाम कर चुके हैं।
#AmitabhBachchan #MumbaiRains #viralvideo pic.twitter.com/ilP1ddf5bA
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) August 19, 2025