श्रीनगर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को पुंछ में पाकिस्तान की गोलाबारी से प्रभावित लोगों से मिलेंगे। साथ ही खानेतर में BSF कैंप में जवानों से भी मुलाकात करेंगे। शाह दो दिनों के जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद उनका पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है। गृह मंत्री गुरुवार शाम जम्मू पहुंचे थे। शाह ने कल देर रात राजभवन में हाई लेवल सिक्योरिटी रिव्यू मीटिंग की।
शाह के दौरे से पहले पुंछ में सुरक्षा बढ़ाई गई
केंद्रीय गृहमंत्री शाह के दौरे से पहले पुंछ में सुरक्षा बढ़ा दी गई। जवानों की तैनाती करने के साथ ही चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
#WATCH | Jammu & Kashmir | Security heightened in Poonch ahead of Union Home Minister Amit Shah's visit. pic.twitter.com/vpcufG7cRq
— ANI (@ANI) May 30, 2025
कई जिलों में पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस विंग का छापा
इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (CIK) यूनिट कश्मीर के विभिन्न जिलों में छापा मारा है। श्रीनगर, बडगाम, अवंतीपोरा, पुलवामा, कुपवाड़ा और शोपियां जिलों में कई घरों में तलाशी ली जा रही है।