उत्तर प्रदेश, राजनीति

Amethi News: सामूहिक दुष्‍कर्म मामले में भाजपा विधायक के भतीजे समेत 3 गिरफ्तार

Amethi News: सामूहिक दुष्‍कर्म मामले में भाजपा विधायक के भतीजे समेत 3 गिरफ्तार

Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक सुरेश पासी के भतीजे सहित तीन युवकों पर नाबालिग (16) से सामूहिक दुष्‍कर्म का आरोप लगा है। पीड़िता के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तीनों के खिलाफ 8 जून को पीड़िता की मां की ओर से FIR दर्ज कराई गई थी।

हालांकि, तीनों के खिलाफ शुरुआत से ही गैंगरेप का आरोप लगाया गया, लेकिन पुलिस ने सिर्फ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया। मजिस्ट्रेट के समक्ष पीड़िता का बयान दर्ज होने के बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और गैंगरेप की धाराएं जोड़ी। बुधवार शाम तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

परिजनों का आरोप- पुलिस ही बना रही समझौते का दबाव

वहीं, नाबालिग की मां ने बताया कि मामला हाईप्रोफाइल होने के कारण इसे लगातार दबाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने शुरुआत में केवल अपहरण और शादी के लिए मजबूर करने जैसी धाराओं में FIR दर्ज की थी। पीड़िता की मां लगातार आरोप लगाती रही कि उसकी बेटी के साथ गैंगरेप हुआ है, लेकिन पुलिस रसूख के दबाव में सच्चाई छुपा रही है। मां का आरोप था है कि पुलिस पर बीजेपी विधायक सुरेश पासी का दबाव है और उन्हें समझौते के लिए मजबूर किया जा रहा है। पुलिस हमसे पैसे और जेवर लेने की बात कर रही थी ताकि मामला रफा-दफा हो जाए।

किशोरी के मजिस्ट्रेट के सामने बयान के बाद बदली धाराएं

16 जून को किशोरी ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया। इसमें उसने तीनों आरोपियों पर गैंगरेप का सीधा आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने तत्काल धाराएं बढ़ाई और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64/2 (सामूहिक बलात्कार), धारा 137 (2) (अपहरण), 87 (विवाह के लिए मजबूर करना) और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया।

पुलिस का दावा- आरोपियों को पकड़ लिया गया, जल्द चार्जशीट दाखिल होगी

मोहनगंज थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया कि मजिस्ट्रेटी बयान के बाद तीनों आरोपियों रवि कुमार, बाबादीन और रामबचन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। CO अजय सिंह ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अब पूरी विवेचना पॉक्सो एक्ट और गैंगरेप की धाराओं में की जा रही है। जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *