लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाराणसी और संभल सहित पांच जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। चित्रकूट में मंदाकिनी नदी में बाढ़ के बाद हालात का जायजा लेने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे। उन्हें देखकर पीड़ित कारोबारी दौड़कर आया और पैरों में गिरकर रोने लगा। कहा- साहब दुकान बह गई। अब क्या करें। मंत्री ने उसे उठाया और पानी पिलाया। कहा- सरकार आपकी हरसंभव मदद करेगी।
वहीं, वाराणसी में गंगा नदी 4 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रही है। नदी का जलस्तर 68.56 मीटर तक पहुंच गया है। अब सभी 84 घाट जलमग्न हो चुके हैं। गंगा खतरे के निशान से सिर्फ 2 मीटर दूर है।बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जल पुलिस ने नावों के संचालन पर पूरी तरह रोक लगा दी है।
53 जिलों में बारिश का अलर्ट
आज 53 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं। बिजली गिरने की भी संभावना है। मंगलवार को लखनऊ, उन्नाव, बलिया, हाथरस सहित 57 जिलों में औसतन 6.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश कन्नौज में 41.5 मिमी हुई। वहीं, 1 जून से 15 जुलाई तक यूपी में कुल 231.5 मिमी बारिश हुई है, जो नॉर्मल 220 मिमी से 5% अधिक है।
प्रयागराज में गंगा उफनाई, घरों में घुसा पानी
प्रयागराज में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। पानी शहर के निचले इलाकों में घुस गया है, जिससे कई घर जलमग्न हो गए हैं। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है। कई इलाकों में नावों की मदद से आवाजाही हो रही है। बारिश और पहाड़ी इलाकों से आने वाला पानी जलस्तर को और बढ़ा सकता है।
#WATCH | Uttar Pradesh | Water levels in the river Ganga continue to rise in Prayagraj. Houses inundated as water enters the lower regions of the city.
Visuals from Salori, Chhota Baghada and Daraganj area pic.twitter.com/3VXybqRGsr
— ANI (@ANI) July 16, 2025
संभल में गंगा का जलस्तर बढ़ा, बाढ़ का खतरा
संभल जिले में गंगा नदी का जलस्तर 177.60 मीटर तक बढ़ गया है। जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि जिले के 36 गांव बाढ़ से प्रभावित हो सकते हैं। प्रशासन ने 16 बाढ़ चौकियां और 13 शेल्टर होम बनाए हैं। राहत किट की तैयारी भी पूरी है। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। आखिरी बार बाढ़ 2010 में आई थी।
#WATCH | Water-level rises in river Ganga at Rajghat in Uttar Pradesh's Sambhal
Sambhal DM Dr Rajender Pensiya says, "The water level in the river Ganga is at 177.60 mtr. In our district, 36 villages get affected by floods. We have established 16 flood control posts and… pic.twitter.com/AnWRVZv7QH
— ANI (@ANI) July 16, 2025
यूपी के 53 जिलों में बारिश का अलर्ट
बहुत भारी बारिश
सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, प्रयागराज, भदोही, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, मऊ, देवरिया, आजमगढ़, जौनपुर, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी और चित्रकूट।
मध्यम बारिश
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, महराजगंज, संत कबीरनगर, कुशीनगर और गोरखपुर।
गरज-चमक, बिजली गिर सकती है
गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर।