लखनऊ: लोकसभा में बुधवार को वक्फ संशोधन बिल-2025 पेश किया जाएगा। इसे लेकर लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है। डीजीपी मुख्यालय से पुलिस प्रशासन को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। पुराने लखनऊ में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स की चार कंपनियां रियल में रखी गई हैं। संवेदनशील इलाकों में पुलिस फोर्स की तैनाती बढ़ाई गई। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सड़क पर उतरे और हालात का जायजा लिया। पुराने लखनऊ में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई।
DGP मुख्यालय से निर्देश
डीजीपी मुख्यालय से संवेदनशील इलाकों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस को चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल स्टैंडबाय रखा गया। प्रदेश के कई शहरों में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
PAC के साथ किया गया दंगा नियंत्रण रिहर्सल
वहीं, कानपुर में डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी, एडीसीपी सेंट्रल राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बेकनगंज, अनवरगंज और चमनगंज में फोर्स के साथ माकड्रिल कर दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया। वहीं, पूर्वी जोन के डीसीपी श्रवण कुमार सिंह, एडीसीपी पूर्वी मनोज कुमार पांडेय ने जाजमऊ क्षेत्र में गणमान्य लोगों के साथ बातचीत की।