उत्तर प्रदेश, एजुकेशन

AKTU के इनोवेशन हब ने आयोजित किया ‘यूथ इनोवेशन फेयर-2025′

AKTU के इनोवेशन हब ने आयोजित किया ‘यूथ इनोवेशन फेयर-2025'

लखनऊ: डॉ. ए पी जे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में इनोवेशन हब ने ‘यूथ इनोवेशन फेयर-2025’ का आयोजन किया, जिसमें छात्रों ने अपने नवाचारों और स्टार्टअप विचारों को प्रस्तुत किया। डीन इनोवेशन एवं सोशल इंटरप्रेन्योरशिप प्रो. बी. एन. मिश्रा के नेतृत्व और एसोसिएट डीन डॉ. अनुज कुमार शर्मा की उपस्थिति में ‘युवाओं के नवाचार मेला 2025’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वित्त अधिकारी केशव सिंह उपस्थित रहे एवं विशेष अतिथि पवन कुमार यादव, समाज कल्याण अधिकारी, लखनऊ रहे।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जे. पी. पांडेय के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत डॉ. अनुज कुमार शर्मा ने किया एवं संचालन  अनुराग त्रिपाठी, असिस्टेंट इनक्यूबेशन मैनेजर ने किया। महीप सिंह, हेड इनोवेशन हब ने छात्रों को आइडियाज से स्टार्टअप तक की यात्रा में आने वाली समस्याओं एवं उसके समाधान के तरीके बताए। कार्यक्रम विश्वविद्यालय में कार्यरत स्टार्टअप फ्यूचर गुरुकुल के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन फ्यूचर गुरुकुल के फाउंडर एवं को फाउंडर अविनाश मिश्र एवं अभिषेक मिश्र ने किया।

कार्यक्रम में शामिल हुए 20 स्‍टार्टअप्‍स  

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में नवाचार की भावना को जागृत करना और उन्हें अपने विचारों को वास्तविकता में बदलने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें स्टार्टअप पिचिग, मॉडेल का प्रस्तुतिकरन, रोबोटिक्स काम्पिटिशन जैसे- रोबोरेस, लाइन फालोअर रेस, रोबोमेज, रोबो सॉकर, डिबेट और ड्रोन उड़ान प्रतियोगिताएं शामिल थीं। कार्यक्रम में 16 विभिन्न स्कूल्स के कुल करीब 400 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 20 स्टार्टअप्स भी शामिल थे, जिन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों की मेन्टरिंग की एवं इनोवेशन से स्टार्टअप में जाने के तरीके बताए।

कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट का वितरण वंदना शर्मा की उपस्थिति में डॉ. अनुज कुमार शर्मा द्वारा किया गया। इसके अलावा एकेटीयू के कलाम पेटेंट सेंटर के माध्यम से इनोवेटिव प्रोडक्टस को नि:शुल्क पेटेंट की सुविधा का विकल्प दिया गया।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *