लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में समाजवादी पार्टी पर अपने कार्यकाल के दौरान अंसल एपीआई जैसे बिल्डर्स का पक्ष लेने का आरोप लगाया था। इसके एक दिन बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को बीजेपी सरकार पर निवेशकों को निशाना बनाकर अपनी विफलताओं को छिपाने का प्रयास करने का आरोप लगाया। सपा सुप्रीमो ने निवेश को लेकर सरकार के रुख पर सवाल उठाया और कहा कि जो नेता अब आरोप लगा रहे हैं, उन्होंने पहले भी उन्हीं स्थानों पर परियोजनाओं का उद्घाटन किया था।
अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “अपनी नाकामी छिपाने के लिए जब लोग किसी और का नाम लेते हैं तो भूल जाते हैं कि उसी के नाम से बनी सिटी में स्थित मॉल और अस्पताल का उन्होंने ही उद्घाटन किया था। उसी विशाल परिसर में बने एक नए होटल में जी-20 के मेहमान आपने ही ठहराए थे। यह वही जगह है, जहां अरबों रुपये का सच्चा इन्वेस्टमेंट आया।”
वीडियो शेयर कर कसा तंज
सपा सांसद अखिलेश ने 1.12 मिनट का एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें आदित्यनाथ अंसल के गोल्फ सिटी में लुलु मॉल का उद्घाटन कर रहे थे। जी-20 गोल्फ सिटी के एक होटल में आयोजित किया गया था और कैंसर अस्पताल भी वहीं स्थित है। उन्होंने कहा कि निवेशकों पर आरोप लगाकर हतोत्साहित करने से न तो निवेश का विकास होगा, न ही प्रदेश का। उप्र के सभी समझदार लोग कह रहे हैं कि अगर सब गलत था तो आप वहां अपना बुलडोजर लेकर जाते। आप कैंची लेकर उद्घाटन करने क्यों पहुंच गए?” सत्तारूढ़ पार्टी पर कटाक्ष करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सत्ता से आदित्यनाथ की संभावित बेदखली की चर्चा उनमें हताशा पैदा कर रही है।
सीएम योगी ने कही थी ये बात
राज्य विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने घर खरीदने वालों को आश्वस्त किया और कहा कि किसी को भी यह नहीं सोचना चाहिए कि वे आम आदमी और गरीबों से पैसा लेकर भाग सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा था, “हमारी सरकार ऐसे लोगों को पाताल की गहराई से भी खोज निकालेगी।” उन्होंने कहा कि ऐसे हर मामले पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा था कि हमने आज इसका एक उदाहरण देखा और मैंने इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। अंसल आपकी (सपा की) बनाई हुई कंपनी है। आपकी सरकार के दौरान ही इसकी सभी अवैध गतिविधियों को बढ़ावा दिया गया और निवेशकों और घर खरीदने वालों को धोखा दिया गया। उन्होंने कहा कि यह सब समाजवादी पार्टी के शासनकाल में हुआ। आपने बिल्डर की सीमा बढ़ा दी, जबकि हमने उसे कम कर शिकंजा कस दिया। अगर घर खरीदने वाले एक भी व्यक्ति को धोखा दिया गया तो हम सभी संपत्तियां जब्त कर लेंगे और न्याय सुनिश्चित करेंगे। योगी आदित्यनाथ के संबोधन के बाद मंगलवार शाम को अंसल के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई।