उत्तर प्रदेश, राजनीति

बरेली के टीचर का कांवड़ यात्रा को लेकर सरकार पर निशाना, हुई FIR; अखिलेश यादव ने शेयर किया वीडियो 

बरेली के टीचर का कांवड़ यात्रा को लेकर सरकार पर निशाना, हुई FIR; अखिलेश यादव ने शेयर किया वीडियो 

बरेली: शहर के शिक्षक और कवि डॉ. रजनीश गंगवार ने सरकार पर कांवड़ को लेकर निशाना साधा, जिस पर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उन्‍होंने कहा- सरकार शिक्षालय बंद कर मदिरालय खोल रही है। कावड़ यात्रा को बढ़ावा दे रही है। इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। सारे बुद्धिजीवी वर्ग को जाग जाना चाहिए। जहां-जहां भी शिक्षक वर्ग बोल रहा सरकार उनके खिलाफ मुकदमा लिखवा रही है। सरकार की जो फांसीवादी मानसिकता है, उसका जनता को डटकर जवाब देना चाहिए।

दरअसल, डॉ. रजनीश गंगवार बरेली के बहेड़ी के एमजीएम इंटर कॉलेज के हिंदी साहित्य के प्रवक्ता हैं। 12 जुलाई को कॉलेज में असेंबली के दौरान बच्चों को कविता सुनाई गई थी- ‘कांवड़ लेकर मत जाना।’ सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग शिक्षक पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाने लगे और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने टीचर डॉ. रजनीश गंगवार पर FIR दर्ज कर लिया है।

अखिलेश यादव ने शेयर किया टीचर का वीडियो

वहीं, 15 जुलाई को समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष व सांसद अखिलेश यादव ने भी टीचर का वीडियो शेयर किया। उन्‍होंने लिखा- ‘जो मानवता के मार्ग पर ले जाए वही सबसे बड़ा धर्म है।’ वहीं, शिक्षक का दूसरा वीडियो सामने आने के बाद 16 जुलाई की सुबह भी सपा प्रमुख ने शिक्षक का वीडियो शेयर करते हुए X पर लिखा- ‘शिक्षक पर FIR और शिक्षालय बंद हो रहे हैं… भाजपा के लिए क्या यही अमृतकाल है?’

रजनीश गंगवार बोले- शिक्षक हूं, इसलिए FIR दर्ज करवाई

कवि डॉ. रजनीश गंगवार ने कहा कि यह कविता छोटे बच्चों के लिए है, बड़ों के लिए नहीं। उन्होंने कहा कि जब सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर कावड़ियों के लिए कहते हैं तो उनके खिलाफ कोई मुकदमा नहीं होता है। मैं शिक्षक हूं, इसलिए मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया गया। उन्होंने व्यंग्यात्मक अंदाज में कहा- “लड़ना है तो ढूंढ बराबर का आदमी, रस्ता रोके क्यों खड़ा है फकीर का।”

प्रिंसिपल ने कहा- टीचर ने गलत किया

एमजीएम इंटर कॉलेज बहेड़ी के प्रिंसिपल अशोक कुमार गंगवार ने कहा कि बच्चों की संख्या लगातार कम हो रही है। अब बच्चों की अटेंडेंस ऑनलाइन जाती है। कुछ बच्चे कावड़ लेने जाते हैं तो बच्चों को समझाने के लिए टीचर रजनीश गंगवार ने यह कविता कही थी। हालांकि उन्होंने यह गलत किया है। इस तरह की कविता नहीं कहनी चाहिए जिससे किसी के धर्म को ठेस पहुंचे।

शिकायतकर्ता बोले- पुलिस टीचर को गिरफ्तार कर भेजे जेल

महाकाल सेवा समिति के अध्यक्ष सचिन प्रजापति की तहरीर पर टीचर रजनीश गंगवार के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का मुकदमा बहेड़ी थाने में दर्ज किया गया है। सचिन प्रजापति ने कहा कि टीचर रजनीश ने कांवड़ यात्रा को लेकर जो विवादित टिप्पणी की है, उससे हमारे धर्म और आस्था को बहुत ठेस पहुंची है।

उन्‍होंने कहा कि हिंदुओं में बहुत ज्यादा आक्रोश है कि हमारी कांवड़ यात्रा के लिए कोई भी व्यक्ति ऐसे कहेगा कि “कांवड़ लेने मत जाना तुम”, तो इसमें ‘मत जाना’ वाला शब्द बहुत गलत है। हम इससे बहुत आहत हुए हैं। इसलिए हम चाहते हैं कि शिक्षक रजनीश गंगवार के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो। शिक्षक रजनीश गंगवार को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजे।

सीओ बोले- एफआईआर दर्ज, जांच जारी

इसके अलावा बहेड़ी सीओ अरुण कुमार ने कहा कि एमजीएम इंटर कॉलेज के टीचर रजनीश गंगवार की ओर से कॉलेज परिसर में कविता पाठ के माध्यम से कांवड़ यात्रा के बारे में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। इस संबंध में थाना बहेड़ी में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *