उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

महाकुंभ हादसे पर अखिलेश यादव बोले- मृतकों के आंकड़े क्‍यों छिपाए जा रहे, जिम्‍मेदारों पर कार्रवाई हो

महाकुंभ हादसे पर अखिलेश यादव बोले- मृतकों के आंकड़े क्‍यों छिपाए जा रहे, जिम्‍मेदारों पर कार्रवाई हो

नई दिल्‍ली: संसद के बजट सत्र में मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा के दौरान समाजवादी पर्टी के सांसद अखिलेश यादव ने चर्चा की शुरुआत की। उन्‍होंने महाकुंभ हादसे पर दो मिनट मौन की मांग की। इससे स्पीकर ने इनकार कर दिया। इसके बाद अखिलेश ने कहा, अगर सत्ता पक्ष के मन में अपराध बोध नहीं है तो आंकड़े छिपाए क्यों जा रहे हैं। डिजिटल कुंभ कराने वाले मृतकों की मौत की डिजिट नहीं बता पा रहे हैं। खोया-पाया केंद्र ही नहीं मिल रहा है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि वहां (महाकुंभ में) लोगों के चप्पलें-जूते और कपड़े बिखरे थे। यूपी के सीएम ने दु:ख नहीं प्रकट किया, जब सब जगह मौतों की बात आ गई तो उन्होंने 17 घंटे बाद इसे बताया। पहले अखाड़ों का स्नान रद्द कर दिया और जब पूरे देश में ये बात उठी तो फिर स्नान कराया। महाकुंभ में डबल इंजन सरकार फेल हो गई, इसलिए इसकी जिम्मेदारी सेना को सौंपी जानी चाहिए।

महाकुंभ में व्यवस्थाएं सेना को सौंपे

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज में लाशें पड़ी रहीं और फूल बरसाए जा रहे थे, ये शर्मनाक बात है। जेसीबी से लाशें हटाई गईं। सरकार बताए, लाशें कहां फेंकी गई हैं। कुंभ हादसे के लिए जिम्मेदार पर कार्रवाई होनी चाहिए। महाकुंभ में व्यववस्थाएं सेना के हवाले कर देनी चाहिए।

एक इंजन दूसरे को नमस्कार नहीं करता

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने भाषण में ये भी कहा कि प्रधानमंत्री जी जितना समझाते हैं, उतना ये (भाजपा सांसद) समझते ही नहीं है। उन्हें (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) सोशल मीडिया की बहुत जानकारी है। आप भी रखा करो। एक इंजन कभी दूसरे इंजन को नमस्कार नहीं करता।

अरुण गोविल ने कहा- विपक्ष सिर्फ राजनीति कर रहा

इससे पहले महाकुंभ पर सपा सांसद जया बच्चन की टिप्पणी पर भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा, “क्या उन्होंने कोई सबूत दिया है? उन्होंने कुछ नहीं दिया है, इसलिए उन्हें यह सब कहने का कोई अधिकार नहीं है। विपक्ष का हमारी संस्कृति, धर्म, सनातन से कोई लेना-देना नहीं है, उन्हें सिर्फ राजनीति करनी है।”

महाकुंभ भगदड़ पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन नोटिस

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने महाकुंभ भगदड़ के मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन नोटिस दिया। गोगोई ने नोटिस में लिखा- अपर्याप्त सुरक्षा उपाय, भीड़भाड़ और प्रबंधन में खामियों के कारण, महाकुंभ एक त्रासदी में बदल गया जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने भी राज्यसभा में महाकुंभ भगदड़ के मुद्दे पर चर्चा के लिए कार्य स्थगन नोटिस दिया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *