उत्तर प्रदेश, रोजगार, होम

इमरजेंसी के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, कर डाली बड़ी मांग

इमरजेंसी के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, कर डाली बड़ी मांग

Akhilesh Yadav News: सपा सांसद अखिलेश यादव ने देश में आपातकाल के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है. उनकी टिप्पणी को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को जवाब माना जा रहा है जिसमें बीजेपी नेता ने कन्नौज सांसद के पिता स्व. मुलायम सिंह यादव का जिक्र किया था. केंद्रीय मंत्री ने कहा था- अखिलेश यादव के पिताजी जेल में थे, लालू यादव की बेटी का नाम ही मीसा है, वे मीसा के तहत बंद थे. ये आज सोचने का विषय है कि कांग्रेस कभी अपने आदत से बाज नहीं आने वाली है. 1975 में जो इमरजेंसी लगा ये आज के नौजवानों को जानना जरूरी है.

हम पीछे मुड़ के कितना देखें?

इसके बाद अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी. सपा प्रमुख ने कहा कि समाजवादी नेताओं ने उस समय को देखा, हम पीछे मुड़ के कितना देखें. लोकतंत्र ऱक्षक सेनानी हमारे साथ हैं. क्या उनका भत्ता दोगुना करेगी भारतीय जनता पार्टी. भाजपा लोकतंत्र सेनानियों का भत्ता एक लाख कब करेगी. मैं राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनने की बधाई देता हूं. हमलोग मिलकर काम करेंगे.

डिंपल ने क्या कहा?

मैनपुरी से सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि अगर हम वास्तविकता में जीना चाहते हैं तो भूतकाल की बात न करते हुए वर्तमान की बात करें तो बेहतर होगा. दूसरी ओर फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि लोकतंत्र सेनानी को नेताजी ने सम्मान दिया था. उसे पेंशन दिया था. भाजपा झूठ की बात करती है. उसमें एक पैसा नहीं बढ़ाया. भाजपा को लोकतंत्र सेनानियों को 50 हजार रूपए और सारी सुविधाएं देनी चाहिए. यह इस सत्र का नाटकीय शुरूआत हुई है.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *