उत्तर प्रदेश, राजनीति, सोशल मीडिया

बरेली में अखिलेश यादव का दावा, बोले- बिहार में मुख्‍यमंत्री बनने जा रहे तेजस्‍वी यादव, कोई कंफ्यूजन नहीं

Bareilly: सपा में बड़ा एक्शन, बरेली की पूरी जिला कार्यकारिणी बर्खास्त

बरेली: समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को बरेली पहुंचे। यहां उन्होंने नैनीताल हाईवे स्थित होटल में बहेड़ी के सपा विधायक अताउर रहमान की बेटी के शादी समारोह में शिरकत की। सपा मुखिया ने होटल में प्रेसवार्ता भी की। उन्होंने कहा कि शादी के बहाने बहुत सारे लोगों से मिलने का मौका मिल जाता है। समाजवादी लोग ऐसे समारोह में जाते हैं।

बरेली में अखिलेश यादव दावा, बोले- बिहार में मुख्‍यमंत्री बनने जा रहे तेजस्‍वी यादव, कोई कंफ्यूजन नहीं

इस दौरान अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर भी चुटकी लेते हुए कहा, योगीजी की जब कुर्सी हिल जाती है तो वह कम्युनल हो जाते हैं। वहीं, बिहार में तेजस्वी मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, कोई कंफ्यूजन नहीं है।

 

एसआईआर के नाम पर असल मुद्दों से भटका रही बीजेपी

सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि पिछले चुनाव में भाजपा ने अधिकारियों की पोस्टिंग अपने हिसाब से कराई थी और वही अफसर भाजपा के एजेंट बन गए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार हमेशा जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटकाती रही है, कभी धर्म के नाम पर, कभी जाति के नाम पर और अब एसआईआर के नाम पर। उन्होंने कहा कि एसआईआर पर तीन महीने तक सभी पार्टियों को उलझा दिया गया। अखिलेश ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि हर वोट की रक्षा करें, पीडीए प्रहरी बनें और किसी को वोट डालने से वंचित न होने दें।

दिल्ली ब्लास्ट पर भी बोले पूर्व सीएम

दिल्ली ब्लास्ट पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो हमारा आजादी का प्रतीक है, वहां पर ब्लास्ट हो जाता है। वहां ऐसी घटना होगी। उन्होंने कहा, शहर (बरेली) में 26 सितंबर को जो बवाल हुआ वो प्रशासन की नाकामी है। जब अधिकारी भाजपा के बन जाएं। आयोग भाजपा का हो जाए तो सोचो लोकतंत्र कैसे मजबूत होगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *