उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

लोकसभा में अखिलेश ने किया सवाल, पूछा-  सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी कौन लेगा?

कार्यकर्ताओं को पिटवाकर मरहम लगाने का नाटक कर रही BJP: Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में हिस्सा लिया. चर्चा के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि यूपी में ऐसी सड़कें हैं जहां एयरक्राफ्ट उतर सकते हैं. अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस हरक्यूलिस विमान से जिस सड़क पर उतरे थे, वह समाजवादियों ने डिजाइन की थी.

इससे पहले अखिलेश ने कहा कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी कौन लेगा? जो सरकार दावा करती है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद कोई आतंकवादी घटना नहीं होगी.सपा चीफ ने कहा कि चीन से भी सावधान रहने की जरूरत है ,वो ज़मीन और बाज़ार छीन रहा है.

ऑपरेशन महादेव के टाइमिंग पर उठाए सवाल

अखिलेश यादव ने कहा कि चीन से कारोबार कम करने की तरफ़ बढ़ना चाहिए ,चीन राक्षस है. समाजवादी ने हमेशा देश की सरकारों को चेताया है कि असली चुनौती किस देश से है. आज सरहदों के साथ देश के कारोबार को भी चुनौती मिल रही है. अखिलेश कहा कि मैं हमारी पराक्रमी सेना को बधाई देता हूं. इस दौरान अखिलेश ने ऑपरेशन महादेव की टाइमिंग पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आखिर यह ऑपरेशन कल ही क्यों हुआ.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा वाले दिन ही कश्मीर में ऑपरेशन महादेव संचालित होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुठभेड़ कल ही क्यों हुई. ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा में सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा, ‘सबसे बड़ा सवाल यह है कि सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी कौन लेगा?.जो सरकार दावा करती है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद कोई आतंकवादी घटना नहीं होगी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *