मनोरंजन

‘Spirit’ Controversy में दीपिका के सपोर्ट में आए अजय देवगन, बिना नाम लिए कही ये बात

'Spirit' Controversy में दीपिका के सपोर्ट में आए अजय देवगन, बिना नाम लिए कही ये बात

‘Spirit’ Controversy : बॉलीवुड डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ ने सोशल मीडिया और फिल्‍म इंडस्ट्री में एक नई बहस छेड़ दी है। फिल्म में काम करने के लिए दीपिका पादुकोण ने आठ घंटे की शिफ्ट की मांग की थी, जिसके बाद उन्हें अनप्रोफेशनल बताते हुए फिल्म से निकाल दिया गया। अब इस मुद्दे पर अजय देवगन और काजोल ने बिना किसी का नाम लिए अपनी राय दी है।

काजोल की फिल्म ‘मां’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान जब अजय और काजोल से पूछा गया कि इंडस्ट्री में नई मांएं आठ घंटे की शिफ्ट की मांग कर रही हैं। क्या आपको लगता है कि ये डिमांड सही है? क्या फिल्ममेकर्स को ये पसंद आएगा? काजोल ने इस सवाल पर हंसते हुए कहा, ‘मुझे यह बात पसंद आई कि आप कम काम कर सकते हैं।’ तभी अजय ने बीच में ही काजोल को रोका और माफी मांगते हुए कहा- ‘ऐसा नहीं है कि यह लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। अधिकांश ईमानदार फिल्ममेकर्स को इससे कोई समस्या नहीं होगी। इसके अलावा, मां होने के नाते आठ घंटे काम करना, ज्यादातर लोग आठ-नौ घंटे की शिफ्ट में काम करने लगे हैं। यह पर्सन टू पर्सन डिपेंड करता है और मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में अधिकांश लोग इसे समझते हैं।’

दीपिका की मांगों से खुश नहीं थे डायरेक्‍टर

दरअसल, ये सारा विवाद उस वक्त शुरू हुआ, जब ऐसी खबरें आई कि फिल्म ‘स्पिरिट’ में काम करने के लिए दीपिका ने कई मांगे रखी हैं। इनमें आठ घंटे की शिफ्ट, मोटी फीस, प्रॉफिट में हिस्सा और तेलुगु में डायलॉग न बोलने जैसी डिमांड शामिल थी। बता दें कि दीपिका सितंबर 2024 में मां बनी हैं। प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बनाने के लिए वो हफ्ते में बस 5 दिन आठ घंटे की शिफ्ट चाहती थीं। एक्ट्रेस की इन सारी मांगों से डायरेक्टर संदीप खुश नहीं थे। दीपिका की मांगों को अनप्रोफेशनल बताते हुए फिल्म में उन्हें तृप्ति डिमरी से रिप्लेस कर दिया गया है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *